Home / Photo /sports /rishabh pant car accident indian cricketer had a horrific accident team india

Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत का दर्दनाक एक्सीडेंट, एक क्लिक में देखिए कैसे हुआ यह हादसा

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में घायल में हो गए हैं. वे दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. हाल ही में वे टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश के दौरे पर गए थे. उन्हें मैदान पर लौटने में एक साल का समय लग सकता है.

01

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Risgabh Pant) सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं. शुक्रवार सुबह दिल्ली से रुड़की अपने घर आते समय पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई. वे कार खुद चला रहे थे. उन्हें देहरादून के एक निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है.  (News18)

02

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले दिनों टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश के दौरे पर थे. उन्हें टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को सीरीज में 2-0 से जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. हालांकि अभी उनके चोटिल होने की खबर आ रही है. इस कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. (News18)

03

जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र में हुआ. ऋषभ पंत को पीठ और सिर में गंभीर चोट आई है. हादसे के बाद कार में आग लग गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत की प्लास्टिक सर्जरी किए जाने की संभावना है. ऐसे में वे लंबे समय तक मैदान से दूर रह सकते हैं. हालांकि अभी वे खतरे से बाहर हैं. (News18)

04

ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइस देना चाहते थे और इसलिए वह देर रात दिल्ली से रुड़की की तरफ अपनी गाड़ी में अकेले निकले. पुलिस के मुताबिक, उन्हें अचानक झपकी आई थी, जिसकी वजह से एक्सीडेंट हुआ. उनकी स्थिति अभी ठीक है. वे आज देहरादून के अस्पताल में ही रहेंगे. पहले उन्हें दिल्ली लाए जाने की खबर थी. (News18)

05

ऋषभ पंत का प्रदर्शन वनडे और टी20 में अच्छा नहीं रहा. इस कारण वे कई बार फैंस के साथ-साथ आलोचकों के निशाने पर भी रहे. लेकिन टेस्ट में उन्होंने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा हुआ है. हालांकि अब उनके फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उतरने पर संशय है. (News18)

06

टीम इंडिय को अगली टेस्ट सीरीज फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया से खेलनी है. 9 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में कुल 4 मैच खेले जाने हैं. पंत ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनकी जगह भरना आसान नहीं रहने वाला. पंत की जगह श्रीकर भरत, ईशान किशन और एन जगदीशन को टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है. (AFP)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 06

    Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत का दर्दनाक एक्सीडेंट, एक क्लिक में देखिए कैसे हुआ यह हादसा

    भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Risgabh Pant) सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं. शुक्रवार सुबह दिल्ली से रुड़की अपने घर आते समय पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई. वे कार खुद चला रहे थे. उन्हें देहरादून के एक निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है.  (News18)

    MORE
    GALLERIES