Team India 2023 ODI World Cup Probables: इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप होने वाला है. पहली बार यह टूर्नामेंट पूरी तरह भारत में होगा. हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह बताया था कि वनडे विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया गया है और इन्हीं 20 में से वनडे वर्ल्ड कप के लिए फाइनल टीम चुनी जाएगी. इन 20 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में तो दो विकेटकीपर के नाम तो अभी तक तय माने जा रहे हैं. एक ऋषभ पंत और दूसरे संजू सैमसन. लेकिन, इनके अलावा 3 और विकेटकीपर भी लिस्ट में शामिल होंगे. इसमें से पांचवां विकेटकीपर डार्क हॉर्स हो सकता है.
पिछले टी20 विश्व कप में भारत सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गया था. 2022 में टी20 विश्व कप को देखते हुए भारत ने दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों को आजमाया था. इसी वजह से टूर्नामेंट से पहले एक सेटल टीम तैयार नहीं हो पाई थी. इसका खामियाजा भारत को टी20 विश्व कप में भुगतना पड़ा था. पिछली गलती से सबक लेते हुए ही बीसीसीआई ने वनडे विश्व कप के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस प्लान के तहत इस साल वनडे...
बीसीसीआई ने किन 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, यह नाम तो सामने नहीं आए हैं. लेकिन, ऐसा माना जा सकता है कि ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर संभावितों में जरूर शामिल होंगे. उनके अलावा संजू सैमसन का नाम भी हो सकता है. इनके अलावा दो और विकेटकीपर भी बीसीसीआई की विश्व कप की प्लानिंग का हिस्सा हो सकते हैं और युवा विकेटकीपर का पांचवां नाम इस लिस्ट में जुड़ सकता है. आइए एक-एक यह जानते हैं किसका दावा...
ऋषभ पंत: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर के लिए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सड़क हादसे में घायल होने की वजह से वो अस्पताल में हैं और घुटने की सर्जरी के बाद उनकी मैदान में वापसी 6 महीने से पहले मुमकिन नहीं हैं. हालांकि, 20 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में पंत का नाम तो होगा ही. वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से वो टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. उनका फाइनल टीम में आने का दावा सबसे मजबूत है. वो एक्स फैक...
संजू सैमसन: वनडे विश्व कप के लिए दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू का नाम शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में हो सकता है. वो भी पंत की तरह बड़े शॉट्स आसानी से खेलते हैं. पिछले साल वनडे में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. संजू ने 2022 में खेले 10 वनडे में 71 की औसत से 284 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट पंत (96.55) से बेहतर था. संजू ने 105 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. संजू टॉप ऑर्डर के साथ ही मिडिल ...
ईशान किशन: इस बाएं हाथ के विकेटकीपर का दावा भी वनडे विश्व कप के लिए मजबूत है. संभावितों में ईशान का नाम भी शामिल होगा, ऐसा माना जा सकता है. ईशान भी पंत ही की तरह बाएं हाथ के बैटर हैं. वो टी20 में तो सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा ही रहे हैं. वनडे में भी उन्हें परखा जा सकता है. ईशान ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक ठोका था. वो टॉप ऑर्डर में विपक्षी टीम की नींद ह...
केएल राहुल: इस दाएं हाथ के बैटर का नाम 20 संभावितों की सूची में जरूर होगा. लेकिन उन्हें बतौर विकेटकीपर बैटर टीम में रखा जा सकता है. जैसा 2003 के विश्व कप में राहुल द्रविड़ के साथ किया गया था. तब उन्होंने बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर का रोल निभाया था. भारत को इस ऱणनीति का फायदा हुआ था और टीम इंडिया फाइनल खेली थी. ऐसे में केएल राहुल को विकेटकीपर बैटर के तौर पर वनडे विश्व कप के लिए तैयार ...
वैसे तो इन 4 विकेटकीपर के अलावा वनडे विश्व कप के 20 संभावितों में किसी को जगह मिले. लेकिन एक विकेटकीपर बैटर डार्कहॉर्स बन सकता है. उसका नाम जितेश शर्मा हैं, जिन्हें सैमसन के चोटिल होने पर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम से अचानक जोड़ गया है. जितेश ने पिछले साल आईपीएल की 10 पारियों में लगभग 164 के स्ट्राइक रेट से 22 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 234 रन बनाए. (Jitesh Sharma ...
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |