Home / Photo Gallery / sports /rishi sunak playing cricket along with jos buttler lead england cricket team to congratula...

ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास

Rishi Sunak News: इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाजों के सामने ऋषि सुनाक ने बैटिंग की. साथ ही सुनाक बॉलिंग में हाथ आजमाते हुए भी नजर आए. अपने आवास 10 डाउन स्‍ट्रीट पर वो इंग्लिश टीम के साथ मिले. बीते साल टी20 विश्‍व कप 2023 जीतने की बधाई इंग्‍लैंड के प्रधानमंत्री ने टीम को दी.

01

नई दिल्‍ली. इंग्‍लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) क्रिकेट के खेल से कितना प्‍यार करते हैं इसका ताजा तरीन उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला. ऋषि ने हाथ में बल्‍ला थाम लिया और जमकर बल्‍लेबाजी की. उनका साथ निभाने के लिए इंग्‍लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्‍तान जोस बटलर भी मौजूद थे. (Rishi Sunak/Instagram)

02

साथ ही घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का साथ भी सुनाक को मिला. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है. जिसमें ऋषि सुनाक इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट का लुत्‍फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वक्‍त इंग्‍लैंड के क्रिकेट गलियारों में सुनाक के करव ड्राइव की काफी ज्‍यादा चर्चाएं हैं. (Rishi Sunak/Instagram)

03

इतना ही नहीं इंग्‍लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनाक ने शानदार स्‍क्‍वेयर कट भी लगाया. उन्‍होंने स्‍वयं अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम हैंडल से इस प्रदर्शन का वीडियो भी शेयर किया. जिस किसी ने भी उनकी बैटिंग का वीडियो देखा वो तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाया. (Rishi Sunak/Instagram)

04

मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि भला ऋषि सुनाक इंग्‍लैंड की क्रिकेट टीम के साथ क्‍यों खेल रहे हैं? सारे-काम काम छोड़कर उन्‍हें भला क्रिकेट खेलने की क्‍या पड़ी है? आइये जरा हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे देते हैं. दरअसल, इंग्‍लैंड की टीम ने बीते साल ऑस्‍ट्रेलिया की सरजमीं पर टी20 विश्‍व कप जीता था. (Rishi Sunak/Instagram)

05

मुलाकात के दौरान ही जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर जैसे क्रिकटर्स के साथ ऋषि सुनाक बैटिंग करते नजर आए. इतना ही नहीं इंग्‍लैंड के प्रधानमंत्री ने इस दौरान गेंदबाजी भी की. अपनी गेंदबाजी पर उन्‍होंने स्लिप में एक विकेट भी निकाला. इंस्‍टाग्राम पर प्रधानमंत्री ने स्‍वयं इसका वीडियो भी शेयर किया. (Rishi Sunak/Instagram)

06

मुलाकात के दौरान ही जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर जैसे क्रिकटर्स के साथ ऋषि सुनाक बैटिंग करते नजर आए. इतना ही नहीं इंग्‍लैंड के प्रधानमंत्री ने इस दौरान गेंदबाजी भी की. अपनी गेंदबाजी पर उन्‍होंने स्लिप में एक विकेट भी निकाला. इंस्‍टाग्राम पर प्रधानमंत्री ने स्‍वयं इसका वीडियो भी शेयर किया. (Jos Buttler/ Instagram)

07

ऋषि सुनाक इंग्‍लैंड के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो भारतीय मूल के हैं. सुनाक का अभी भी भारत से खास कनेक्‍शन हैं. उनकी वाइफ अक्षता मूर्ति भारतीय बिजनेसमैन नारायण मूर्ति की बेटी हैं. नारायण मूर्ति मशहूर आईटी कंपनी इंफोसिस कंपनी के चेयरमैन हैं.

  • 07

    ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास

    नई दिल्‍ली. इंग्‍लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) क्रिकेट के खेल से कितना प्‍यार करते हैं इसका ताजा तरीन उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला. ऋषि ने हाथ में बल्‍ला थाम लिया और जमकर बल्‍लेबाजी की. उनका साथ निभाने के लिए इंग्‍लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्‍तान जोस बटलर भी मौजूद थे. (Rishi Sunak/Instagram)

    MORE
    GALLERIES