नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की टीम ने बिहार की टीम को बुरी तरह हराया है. बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 148 रनों पर ऑलआउट हो गई. केरल ने सिर्फ 8.5 ओवरों में एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.(CSK/Twitter)
केरल के 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने एक बार फिर विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 10 छक्के और चार चौकों की मदद से 32 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विष्णु विनोद ने दो चौके और चार छक्कों की मदद से 12 गेंदों पर 37 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद उतरे कप्तान संजू सैमसन ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाए. उन्होंने भी दो छक्के और दो चौके लगाए.(फोटो-रॉबिन उथप्पा इंस्टाग्राम)
इससे पहले एस श्रीसंत की घातक गेंदबाजी की बदौलत केरल ने बिहार को सिर्फ 148 रनों पर समेट दिया. श्रीसंत ने 9 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए. श्रीसंत के अलावा जलज सक्सेना ने तीन और निधिश ने दो विकेट चटकाए.
श्रीसंत ने बिहार के खिलाफ उन्होंने दो ओवर मेडन भी फेंके. इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में श्रीसंत 13 विकेट ले चुके हैं.(फोटो-श्रीसंत इंस्टाग्राम)
एबी डिविलियर्स ने ताजमहल में पत्नी डेनियल से किया था प्रेम का इजहार, बेहद रोमांटिक है लव स्टोरी
PHOTOS : कोरोना से हमारी सुरक्षा के लिए चिलचिलाती धूप और गर्मी में सड़क पर तैनात हैं ये जांबाज़
पंजाब पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, तीन तस्कर गिरफ्तार - देखें अवैध आर्म्स के Photos
लाखों पीढ़ियों में अरबों टी-रेक्स बिता चुके हैं धरती पर अपना जीवन- शोध