Home / Photo Gallery / sports /rohit sharma and virat kohli got maximum rs 35 crores bcci distributed 451 crores team ind...

BCCI Central Contract: 5 साल में बीसीसीआई ने दिए 450 करोड़, रोहित-कोहली का जलवा, जडेजा भी पीछे नहीं

BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने साल 2022-23 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. बोर्ड की ओर से 4 ग्रेड में कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बड़ा प्रमोशन मिला है और वे टॉप ग्रेड में पहुंच गए हैं. पिछले 5 साल की बात करें, तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ियों को 450 करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं.

01

बीसीसीआई (BCCI) ने 2022-23 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टॉप ग्रेड- A+ में 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं.

02

ग्रेड-A में 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इन्हें हर साल 5 करोड़ मिलते हैं. ग्रेड-B में 6 और ग्रेड-C में 11 प्लेयर्स को जगह दी गई है. B को सालाना 3 करोड़ और C को एक करोड़ रुपये मिलते हैं. पिछले 5 साल की बात करें, तो बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ियों 451 करोड़ रुपये दिए हैं. (BCCI)

03

2022-23 की बात करें तो 26 खिलाड़ियों को कुल 82 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. 2021-22 में 27 खिलाड़ियों को 79 करोड़, 2020-21 में 28 खिलाड़ियों को 96 करोड़, 2019-20 में 27 खिलाड़ियों को 99 करोड़ और 2018-19 में 25 खिलाड़ियों को 95 करोड़ रुपये दिए गए. यानी 5 साल में बीसीसीआई ने कुल 451 करोड़ रुपए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत दिए. (AP)

04

अब बात आती है कि इस दौरान सबसे अधिक पैसे किसे मिले. तो इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह टॉप पर रहे. पांचों खिलाड़ी पिछले 5 साल से ग्रेड- A+ में हैं. यानी इन तीनों को 35-35 करोड़ रुपये मिले. हालांकि बुमराह अभी चोट के कारण बाहर चल रहे हैं. (BCCI/IPL)

05

चौथे नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. उन्हें इस बार प्रमोशन मिला है और वे टॉप ग्रेड में पहुंच गए हैं. इससे पहले वे ग्रेड- A में थे. इस तरह से उन्हें 5 साल में 27 करोड़ रुपये मिले. वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत 25 करोड़ के साथ संयुक्त रूप से 5वें नंबर पर हैं. पंत भी अभी चोटिल हैं. (BCCI)

06

रवींद्र जडेजा लगभग 6 महीने तक चोट के कारण बाहर रहे. पिछले दिनों उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी की. उन्होंने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को 2-1 से जीत दिलाने में अहम रोन निभाया. वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. (AP)

07

रवींद्र जडेजा के अलावा हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल के भी ग्रेड में बढ़ोतरी हुई है. वहीं संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से ग्रेड में बदलाव को अहम माना जा रहा है. (AP)

  • 07

    BCCI Central Contract: 5 साल में बीसीसीआई ने दिए 450 करोड़, रोहित-कोहली का जलवा, जडेजा भी पीछे नहीं

    बीसीसीआई (BCCI) ने 2022-23 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टॉप ग्रेड- A+ में 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं.

    MORE
    GALLERIES