भारत की टी20 टीम में चयनकर्ताओं ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया है लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे. शुभमन गिल ने वनडे में अच्छा किया लेकिन टी20 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. राहुल त्रिपाठी में भी अब सिर्फ एक मैच में दहाई अंक छुआ है जबकि दो पारियों में 5 और 0 पर वापस लौटे. इसके अलावा भी कई नाम है जो लगातार निराश ही कर रहे हैं. -AP
पिछले कुछ मुकाबलों में बल्ले से फ्लॉप रहने की वजह से चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को टी20 टीम से बाहर कर दिया. रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी बिल्कुल फिट बैठती है. टीम कॉम्बिनेशन को फिट करने के लिए फिलहाल इसी जोड़ी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. ईशान किशन को अभी काफी निरंतरता दिखानी है जबकि शुभमन गिल को टी20 फॉर्मेट में पूरी तरह से ढलना बाकी है.-AP
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |