ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस दौरान सूर्यकुमार यादव को तीनों मैचों में मौका दिया गया. रोहित शर्मा की टीम के रेगुलर बैटर के स्थान पर ही सूर्या को टीम में मौका दिया गया. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया में मध्यक्रम में खेलते हैं.
नई दिल्ली. बुरा वक्त कभी ना कभी हर खिलाड़ी के जीवन में आता ही है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ भी ऐसा हुआ. विराट कोहली जैसे क्रिकेट दिग्गज भी तीन साल तक एक भी शतक नहीं लगा पाए. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अच्छी और खराब फॉर्म खेल का हिस्सा है. टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसकी खराब फॉर्म पर पिता ने तरह-तरह की बातें सोच ली. (AFP)
पिता को लगा कि बेटा प्यार के पड़ गया है, जिसके चलते वो अपने खेल पर फोकस नहीं कर पा रहा है. इतना ही नहीं वो बेटे के क्रिकेट कोच से भी उनकी जानकारी के बिना मिलने लगे और बातचीत करने लगे ताकि सच का पता लगाया जा सके. (BCCI)
हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर की. श्रेयस इस वक्त रोहित शर्मा की टीम में मध्यक्रम में खेलते हैं. वनडे और टेस्ट में वो भारतीय टीम के स्थायी सदस्य हैं जबकि टी20 में उनकी जगह पक्की नहीं है. फिलहाल चोट के चलते श्रेयस टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. (PTI)
अय्यर का आगामी आईपीएल 2023 में खेल पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है. वो कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के कप्तान हैं. माना जा रहा है कि श्रेयस आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पूरी तरह से फिट होकर भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे. (AP)
क्रिकबज के शो में श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने बताया, “बचपन में वो सुबह प्रैक्टिस के लिए जाता था. फिर स्कूल, ट्यूशन क्लासेस, रात को घर आना. फिर सुबह उठकर यही रुटीन फॉलो करना. ये सब काफी हैक्टिक हो जाता है. जो भी क्रिकेट के साथ-साथ स्कूल को एक साथ आगे बढ़ाते हैं. उस क्रिकेटर के साथ ऐसा ही होता होगा.“ (AP)
संतोष अय्यर ने कहा, “अंडर-16 स्तर पर श्रेयस अय्यर बेहद बुरे दौर से गुजर रहा था. मैं अक्सर श्रेयस की जानकारी के बिना ही उनके कोच से बात किया करता था. उनके कोच ने मुझे कहा कि शायद फोकस नहीं है. खेल के प्रति एकाग्रता की कमी है. ये वो वक्त था जब बहुत सारी चीजें मेरे मन में चलने लगी.” (Shreyas Iyer/Instagram)
“मुझे लगा कहीं उसकी कोई गर्लफ्रेंड तो नहीं है या फिर यह किसी गलत लोगों की संगत में आ गया है. एक पिता होने के नाते मेरा दिमाग इन सब चीजों की तरफ चलने लगा. अच्छा खासा खेल रहा था. अचानक उसका प्रदर्शन बिगड़ गया. फिर मैंने सोचा कि मुझे बेटे को स्पोर्ट्स मनोचिकिस्सक से मिलाना चाहिए.” (Shreyas Iyer/Instagram)
पिता ने कहा, “मैं श्रेयस अय्यर को जाने मानें खेल मनोचिकित्सक मुगदा भरवे के पास लेकर गया. उन्होंने श्रेयस से बात की. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा लड़का है. शायद यह उनका बुरा वक्त है जैसे हर क्रिकेटर के साथ कभी ना कभी ऐसा होता ही है. उन्होंने कहा कि आप चिंता मत करें, बेटा कमबैक करेगा.” (Shreyas Iyer/Instagram)