भारत भले ही बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे हारकर सीरीज गंवा बैठा. लेकिन, रोहित शर्मा ने अपने जज्बे से सबका दिल जीत लिया. उन्हें फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. इसके बावजूद वो पट्टी बांधकर 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. हालांकि, वो भारत को जीत नहीं दिला पाए. रोहित ने नाबाद 51 रन बनाए. (Indian cricket team Instagram)
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में 49वें ओवर की पहली गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ छक्का लगाया और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे किए. उन्होंने 49वें ओवर में एक और छक्का जड़ा था. रोहित ने अपने 428वें इंटरनेशनल मैच में यह उपलब्धि हासिल की. वहीं, गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के 447 मैच में पूरे किए थे. गेल, इस मुकाम को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज थे. गेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 553 छक्के जमाए थे. (Rohit Sharma Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |