भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आठवीं बार हिस्सा लेंगे. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर मिशन वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरू कर दी है. रोहित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में युवराज सिंह के सिक्स का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. (AFP)
डेविड वॉर्नर ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 75 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने अर्धशतकों का शतक पूरा किया है. टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल 110 अर्धशतक के साथ पहले जबकि वॉर्नर 100 अर्धशतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में कुल 77 अर्धशतक लगाए हैं. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |