Team India next ODI series भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद कुछ वक्त आराम करेगी और फिर आईपीएल की तैयारी में लग जाएगी. टीम इंडिया के खिलाड़ी अब अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इससे टीम के वर्ल्ड कप की तैयारी को झटका लगा है. अब टीम इंडिया अगले 4 महीने तक इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाली है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार 22 मार्च को चेन्नई में खेला गया. टीम इंडिया को यहां 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. पहला मैच भारत ने जीता था. आखिरी के दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. -AP
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक मिलने वाला है. टीम इंडिया के खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी अपनी फ्रेंचाईजी टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे. मार्च 31 से इस बार के आईपीएल का आगाज होने जा रहा है और 21 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाना है.-AP
टीम इंडिया फिलहाल वनडे फॉर्मेट से पहले टी20 और फिर टेस्ट मैच खेलने वाली है. आईपीएल के दौरान टी20 मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों को अपना दम दिखाने का मौका मिलेगा. वहीं 7 से 11 जून तक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने उतरेगी. लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम इस बार यह आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी.-AP
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के बाद जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करना है. यहां भारतीय टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलने उतरेगी. अभी उन मुकाबलों की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. तो भारतीय टीम मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद सीधा अगस्त में ही इस फॉर्मेट में खेलने उतेरगी.-AP
ऑस्ट्रेलिया की टीम इसी साल सितंबर में फिर से भारत का दौरा करने वाली है. यहां दोनों टीमों के बीच फिर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के बाद ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड के मुकाबलों की शुरुआत होगी. लिहाजा यह सीरीज भारत के लिए वनडे विश्व कप में उतरने से पहले आखिरी सीरीज होगी.-AP
घरेलू टूर्नामेंट से कम राशि IPL में मिली, सिर्फ 13 मैच खेलकर छुड़ाए छक्के, पंड्या बोले- अब टीम इंडिया की बारी
नसीरुद्दीन शाह फिर आया गुस्सा, बोले- 'देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है लेकिन...'
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई