Home / Photo Gallery / sports /rohit sharma shared a beautiful picture with ritika sajdeh fans are happy

'हिटमैन' शर्मा के ये फोटोज देख आप भी कहेंगे एक्टर क्यों नहीं बने भाई, साले साहब की शादी में ग्रीन कुर्ता में ढाया कहर

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इन फोटोज में वह बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं. यही नहीं उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी रेड साड़ी में बला की खुबसूरत लग रही हैं.

01

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इन फोटोज में वह ग्रीन कुर्ता और वाइट पैजामे में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं. (Rohit Sharma/Instagram)

02

यही नहीं 'हिटमैन' शर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी उनके साथ नजर आ रही हैं. रोहित जहां ग्रीन कुर्ते में हैंडसम नजर आ रहे हैं. वहीं रितिका रेड में साड़ी में कहर बरपा रही हैं. (Rohit Sharma/Instagram)

03

हाल ही में रितिका सजदेह के भाई कुनाल सजदेह का शादी हुआ है. कुनाल की शादी में रोहित भी अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे. यही वजह थी कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से अपना नाम वापिस लिया था. (Rohit Sharma/Instagram)

04

शादी के दौरान रोहित अलग ही अंदाज में नजर आए थे. मैदान में अक्सर शांत दिखने वाले कैप्टन शर्मा ने अपने साले साहब की शादी में डांस भी की. इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. (Rohit Sharma/Instagram)

05

शादी के बाद जब कैप्टन शर्मा दोबारा मैदान में लौटे तो उनका लक अच्छा नहीं रहा. तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दोनों मुकाबलों में उन्होंने ब्लू टीम की कप्तानी की और टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. (AP)

06

फिलहाल इस हार को भुलाकर वह आईपीएल के 16वें संस्करण पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. (AP)

  • 06

    'हिटमैन' शर्मा के ये फोटोज देख आप भी कहेंगे एक्टर क्यों नहीं बने भाई, साले साहब की शादी में ग्रीन कुर्ता में ढाया कहर

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इन फोटोज में वह ग्रीन कुर्ता और वाइट पैजामे में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं. (Rohit Sharma/Instagram)

    MORE
    GALLERIES