भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2014 में रितिका सजदेह का हाथ थामा था. रोहित ने रितिका को उस स्पोर्ट्स क्लब में प्रपोज किया था, जहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी.
2/ 5
21 दिसंबर 1987 को जन्मीं रितिका ने ग्रेजुएशन करने के बाद अपने भाई कंपनी में बतौर स्पोर्ट्स मैनेजर काम करना शुरू कर दिया. रितिका रोहित की स्पोर्ट्स मैनेजर ही थी.
विज्ञापन
3/ 5
रोहित से शादी के बाद भी उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा और दुनियाभर में अपने पति के स्पोर्ट्स टूर को मैनेज करने लगी. दोनों की पहली मुलाकात भी एक शूट के दौरान हुई थी.
4/ 5
चॉकलेट की शौकीन रितिका को ट्रैवलिंग के साथ साथ वाटर स्पोर्ट्स काफी पसंद हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह रितिका के राखी भाई हैं.
5/ 5
रितिका अक्सर अपने पति का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद रखती हैं. यहीं नहीं अगर रोहित घरेलू मैच भी खेल रहे होते हैं तो भी रितिका वहां मौजदू रहती हैं