ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर पिछले महीने पहुंची थी. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद इंदौर में जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की. अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच को भारत के खिलाफ ड्रॉ करते हुए सीरीज में 3-1 की हार को टाला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार चौथी बार कब्जा जमाया. -AP
टेस्ट सीरीज में लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका कप्तान पैट कमिंस के स्वदेश वापसी से लगा था. कप्तान के मां की तबीयत खराब थी और सीरीज के दौरान ही उनका निधन भी हो गया. ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ ने संभाली और टीम की किस्मत भी बदलती नजर आई. हालांकि सीरीज को बराबर करने में टीम कामयाब नहीं हो पाई. -AP
वनडे सीरीज की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया ने हार के साथ की थी और दूसरे मुकाबला जीतकर बराबरी हासिल की. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 10 दिन के भीतर दूसरी बार झटका दे सकती है. 9 मार्च को सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था और 13 मार्च को अहमदाबाद मैच ड्रॉ करके भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सीरीज ड्रॉ करने के अरमान पर पानी फेरा था. . -AP
भारतीय टीम 22 मार्च यानी आखिरी टेस्ट मैच के खत्म होने के 10 दिन बाद वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया ने पहले दो मैच में की गई गलती को परख लिया है. कोच रोहित शर्मा और कप्तान रोहित शर्मा कमियों को दूर कर वापसी करेंगे और सीरीज को जीतना चाहेंगे. वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया को झटका देना चाहेगी. -AP
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |