Ruturaj Gaikwad Hit 9 Sixes: आईपीएल 2023 का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार अंदाज में किया. उसने 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया. लेकिन एमएस धोनी की टीम के युवा बैटर ने पहले ही मैच में बल्ले से धमाका किया. मैच में खिलाड़ी ने 9 छक्के जड़े. ऐसे में वे आने वाले मुकाबलों में टीम की बड़ी उम्मीद भी हैं.
आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक मानी जा सकती है. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने टी20 लीग के नए सीजन के पहले ही मुकाबले में जीत दर्ज की. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने अहमदाबाद में अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया. (AP)
4 बार की चैंपियन सीएसके की टीम आईपीएल के पिछले सीजन में 9वें स्थान पर रही थी. ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले ही मैच में बल्ले से कोहराम मचाया. मैच में सीएसके ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 178 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर हासिल कर लिया. (AP)
26 साल के युवा बैटर ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच में 9 छक्के जड़े. उन्होंने 50 गेंद पर 92 रन बनाए. 4 चौका भी लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा. इससे उनकी आक्रामक पारी का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने सिर्फ 23 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया था. (AP)
ऋतुराज ने अर्धशतक के दौरान 3 चौका और 5 छक्का लगाया था. यानी उन्होंने 42 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. सीएसके के 100 रन सिर्फ 11 ओवर में ही पूरे हो गए थे. हालांकि टीम अंतिम ओवरों में तेज बल्लेबाजी नहीं कर सकी. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राॅफी के एक मुकाबले में एक ओवर में 7 छक्का लगाया था. इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. (PTI)
महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने उप्र के बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे. ओवर में शिवा ने एक नोबॉल भी डाली थी. मैच में उन्होंने 159 गेंद पर नाबाद 220 रन बनाए. 10 चौका और 16 छक्का लगाया था. (AP)
ऋतुराज गायकवाड़ का यह आईपीएल का चौथा ही सीजन है. वे अब तक 37 मैच में एक शतक और 11 अर्धशतक जड़ चुके हैं और 1299 रन बनाए हैं. इससे उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी का पता चलता है. 2020 में उन्होंने 6 मैच में 204, 2021 में 16 मैच में 635 और 2022 में 14 मैच में 368 रन बनाए थे. ऐसे में वे इस सीजन को भी यादगार बनाना चाहेंगे. (AP)
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में जगह मिली, लेकिन वे यहां अपने इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके. वे 9 टी20 इंटरनेशनल में 135 रन ही बना सके हैं. औसत 17 का है और एक ही अर्धशतक भी लगाया है. उन्होंने एकमात्र वनडे में 19 रन बनाए. ऐसे में वे आईपीएल के मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे. (PTI)
ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड की बात करें, तो ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच से पहले तक 91 मैच की 89 पारियों में 36 की औसत से 2928 रन बनाए हैं. 3 शतक और 21 अर्धशतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 134 का है. वे 100 से अधिक छक्के भी लगा चुके हैं. (AP)
टीम इंडिया ने लगातार दूसरे WTC फाइनल में बांधी काली पट्टी, क्या है इसके पीछे की वजह, कप्तान ने क्यों उठाया ये कदम
Sehore Borewell Rescue: सृष्टि को बचाने की जद्दोजहद तेज, 100 फीट नीचे फंसी बच्ची, आर्मी ने संभाला मोर्चा, PHOTOS
‘आदिपुरुष’ के 5 डायलॉग्स सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे, सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल, क्या आपने सुने हैं?