Home / Photo /sports /sachin tendulkar facilitate shafali verma lead women u19 t20 world cup winning team in narendra modi stadium

In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्‍मान

भारत की लड़किंयों ने साउथ अफ्रीका में खेले गए महिला अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2023 में कमाल कर दिया. यह पहला मौका है जब आईसीसी ने महिलाओं के लिए अंडर-19 वर्ल्‍ड कप का आयोजन किया. भारत की इस वर्ल्‍ड कप विजेता टीम को नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने सम्‍मानित किया.

01

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के फाइनल जैसे मुकाबला खेला जा रहा है. इससे ठीक पहले भारतीय महिला अंडर-19 टीम को सम्‍मानित किया गया. सचिन तेंदुलकर ने टीम की कप्‍तान शेफाली वर्मा को 5 करोड़ रुपये का चैक दिया. (BCCI)

02

साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले महिला अंडर-19 टी20 विश्‍व कप में भारत की लड़कियों ने परचम बुलंद किया था. इंग्‍लैंड को खिताबी मैच में चारो खाने चित कर भारत की टीम को यह जीत मिली थी. शेफाली वर्मा की कप्‍तानी वाली टीम ने अंग्रेजों को सस्‍ते में ऑलआउट कर बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम किया था.  (BCCI)

03

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत-न्‍यूजीलैंड टी20 मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में विशेष तौर पर इन युवा लड़कियों को सम्‍मानित करने का फैसला किया. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन ने युवा भारत की छोरियों का हौंसला बढ़ाया. इस दौरान बीसीसीआई अध्‍यक्ष रौजर बिन्‍नी और राजीव शुक्‍ला भी मौजूद थे. (Screen Grab/ Star Sports)

04

सचिन तेंदुलकर ने भारत की बेटियों से बातचीत करते हुए कहा, “मेरे लिए ड्रीम शुरू हुआ 1988 जब में 18 साल का था. इतने साल बीत गए अब नए चेहरे देश का नाम रौशन कर रहे हैं. आप बहुत सारी लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करोगी. (BCCI/Women)

05

सचिन ने आगे कहा, “आपका यह प्रदर्शन बहुत शानदार है. हमारी महिला क्रिकेटर्स ने सभी को इंसपायर किया है. नए बच्‍चे महिला क्रिकेट में आगे आए. महिला क्रिकेट में डायना एडुल्जी, झुलन गोस्‍वामी, मिताली राज जैसे सितरों ने काफी काम किया है. यही वजह है कि ये यंग बच्‍चे क्रिकेट में अपना करियर बना रहे हैं. (BCCI/Women)

06

सचिन तेंदुलकर ने आगामी वूमेन्‍स आईपीएल को एक ऐतिहासिक पहल करार दिया. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर का मानना है कि डब्‍ल्यूपीएल की मदद से अब महिला क्रिकेट में भी बच्‍चे खेलने के लिए आएंगे और इस खेल को करियर के रूप में चुनेंगे. मार्च के महीने में डब्‍ल्‍यूपीएल का पहला सीजन खेला जाना है. (AP)

07

शेफाली वर्मा के पास अब सीनियर महिला टीम के साथ फिर वर्ल्‍ड चैंपियन बनने का मौका है. अगले एक सप्‍ताह बाद साउथ अफ्रीका में ही महिला टी20 विश्‍व कप खेला जाना है. टीम इससे पहले अफ्रीका में टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है. शेफाली जल्‍द ही सीनियर टीम के साथ जुड़ने वाली हैं. (Instagram Indian Women Cricket Team)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 07

    In Pics : भारत की बेटियों को सचिन तेंदुलकर का सलाम…इस अंदाज में दिया विशेष सम्‍मान

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के फाइनल जैसे मुकाबला खेला जा रहा है. इससे ठीक पहले भारतीय महिला अंडर-19 टीम को सम्‍मानित किया गया. सचिन तेंदुलकर ने टीम की कप्‍तान शेफाली वर्मा को 5 करोड़ रुपये का चैक दिया. (BCCI)

    MORE
    GALLERIES