इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का खास रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. इसके बाद टीम इंडिया के ही धाकड़ बैटर विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का खास रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. इसके बाद टीम इंडिया के ही धाकड़ बैटर विराट कोहली का नाम आता है. लेकिन लोग अन्य बल्लेबाजों को अक्सर भूल जाते हैं. ऐसे में हम आज आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में किन पांच प्रमुख बल्लेबाजों ने सर्वाधिक शतक लगाए हैं. (AFP)
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का खास रिकॉर्ड खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज है. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1989 से 2013 के बीच 664 मैच खेलते हुए 782 पारियों में 100 शतक लगाए हैं. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज है. (AP)
दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के ही मौजूदा धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम आता है. कोहली ने 2008 से अबतक 491 मैच खेलते हुए 547 पारियों में 74 शतक लगाए हैं. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27, वनडे में 49 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक दर्ज है. (AP)
तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) काबिज हैं. पोंटिंग ने साल 1995 से 2012 के बीच 560 मैच खेलते हुए 668 पारियों में 71 शतक लगाए हैं. पोंटिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 41 और वनडे में 30 शतक दर्ज है. (AP)
चौथे स्थान पर पड़ोसी देश श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) काबिज हैं. संगाकारा ने 2000 से 2015 के बीच 594 मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 666 पारियों में 63 शतक निकले. संगाकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 38 और वनडे में 25 शतक दर्ज है. (AP)
पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) का नाम आता है. कैलिस ने 1995 से 2014 के बीच 519 मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 617 पारियों में 62 शतक निकले. कैलिस के नाम टेस्ट प्रारूप में 45 और वनडे में 17 शतक दर्ज है. (Jacques Kallis/Instagram)