टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 90 और 100 के बीच में आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) का नाम सबसे ऊपर है. स्टीव वॉ ने 1985-2004 तक कुल 168 टेस्ट मैच खेले. वॉ ने इस दौरान 51.06 की औसत से कुल 10927 रन बनाए. टेस्ट में 32 शतक और 50 अर्धशतक जड़ने वाले स्टीव वॉ क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में कुल 10 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं. (AFP)
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक और 63 अर्धशतक की मदद से कुल 13288 रन बनाने वाले द्रविड़ टेस्ट मैचों में कुल 10 बार 90 और 100 के बीच में पवेलियन लौटे हैं. टेस्ट क्रिकेट में 52.31 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया की पूर्व दीवार यानी द्रविड़ का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 270 रन रहा है. (AFP)
क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टेस्ट क्रिकेट में बेशक सबसे ज्यादा रन बनाए हों बावजूद इसके वह भी इस अनचाहे रिकॉर्ड से अछूते नहीं हैं. 1989 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिग्गज सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक और 68 अर्धशतकों की मदद से सर्वाधिक 15921 रन जुटाए. 2013 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले मास्टर ब्लास्टर इस फॉर्मेट में 10 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. (AFP)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल स्लेटर (Michael Slater) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. स्लेटर ने 74 टेस्ट मैचों में 42.83 की औसत से कुल 5312 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 21 अर्धशतक निकले. टेस्ट में स्लेटर का 219 रन बेस्ट स्कोर रहा. वह टेस्ट क्रिकेट में 9 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए. (AFP)
टेस्ट में एक समान 8 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार होने के मामले में तीन बल्लेबाजों का नाम आता है. विंडीज के पूर्व बल्लेबाज एल्विन कालीचरण, साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-haq) अपने टेस्ट करियर में आठ बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं. कालीचरण ने 66 टेस्ट खेले जबकि डिविलियर्स और इंजमाम ने क्रमश: 114 और 120 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. (AFP)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alistair Cook) टेस्ट क्रिकेट में एक समान 7-7 बार इस अनचाहे रिकॉर्ड को बना चुके हैं. हेडन ने 103 जबकि कुक ने 161 टेस्ट मैचों में यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हेडन 30 शतक और 29 अर्धशतक के दम पर टेस्ट में कुल 8625 रन बनाए जबकि कुक के नाम 12472 रन दर्ज हैं. एलिस्टर कुक टेस्ट मैचों में 33 शतक और 57 अर्धशतक जड़ चुके हैं. (AFP)
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद भारत की ओर से युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस लिस्ट में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. 31 टेस्ट मैचों में 43.32 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले पंत अपने छोटे से करियर में अभी तक कुल 5 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हो चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में पंत 5 शतक और 10 अर्धशतक जड़ चुके हैं. लेफ्ट हैंड बैटर पंत इस दौरान 4 बार नाबाद रहते हुए 2123 रन जुटाए हैं. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |