भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हाल ही में बेटी के माता-पिता बने हैं. 11 जनवरी 2021 को अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया. इस कपल ने अपनी बेटी को वामिका नाम दिया है. अनुष्का और विराट 11 दिसम्बर 2017 को इटली में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. (Anushka Sharma/Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा को क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से जाना जाता है. रोहित शर्मा ने 2015 में रितिका सजदेह के साथ शादी की थी. रोहित और रितिका के घर दिसंबर 2018 को बेटी का जन्म हुआ. इस कपल ने अपनी बेटी को समायरा नाम दिया. (Rohit Sharma/Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 2014 में अपने बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर से शादी की थी. रहाणे और राधिका के घर के 2019 में बेटी का जन्म हुआ, जिसे इस कपल ने आर्या नाम दिया. (Ajinkya Rahane/Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दो बेटियों के पिता हैं. अश्विन ने 2011 में पृथी नारायणन से शादी की थी. अश्विन और पृथी की बड़ी बेटी अखीरा का जन्म 2015 जबकि छोटी आध्या का जन्म 2016 में हुआ था. (Ashwin/Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट और मॉडर्न वॉल के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा भी 2018 में बेटी के पिता बने. चेतेश्वर पुजारा और पूजा पाबरी की शादी 13 फरवरी 2013 को हुई थी. पांच साल बाद यानी 2018 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ, जिसे इस कपल ने अदिति नाम दिया. (Cheteshwar Pujara/Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. रैना 2015 में मेरठ की रहने वाली प्रियंका चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद 2016 में इनके घर बेटी का जन्म हुआ, जिसे ग्रेसिया नाम दिया गया. (Suresh Raina Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बेटी के पिता है. धोनी ने 2010 में साक्षी के साथ शादी की थी और दोनों के घर 06 फरवरी 2015 को बेटी का जन्म हुआ. इस कपल ने अपनी बेटी को जीवा नाम दिया. (Ziva Dhoni/Instagram)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर 23 साल की है. सचिन की बेटी शुरुआत में मीडिया से काफी दूर रही, लेकिन अब सोशल मीडिया में आने के बाद वह अपने पिता की तरह ही पॉपुलर हो गई हैं. (Sara Tendulkar/Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी एक बेटी के पिता हैं. सौरव गांगुली की बेटी का नाम सना है और वह 19 साल ही हैं. मीडिया से दूर रहने वाली सना की तस्वीरें गांगुली अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. (Saurav Ganguly/Instagram)
भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 7 साल के लंबे अफेयर के बाद 29 अक्टूबर 2015 को बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की थी. इस कपल के घर 2016 में बेटी का जन्म हुआ, जिसे हिनाया हीर नाम दिया गया. (Geeta Basra/Instagram)