Home / Photo Gallery / sports /sachin tendulkar went in disguise to watch roja in fake beard with anjali people recognise...

पत्नी के लिए सुपरस्टार क्रिकेटर ने बदला भेष, थियेटर में पकड़े गए, बीच में ही छोड़नी पड़ी फिल्म

सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही क्रिकेट में अपना करियर शुरू किया, वह सुर्खियों में आने लगे. सचिन जल्द ही क्रिकेट जगत में फेमस हो गए. ऐसे में अपनी पत्नी अंजलि के साथ शादी से पहले या बाद में डेट पर जाना उनके लिए काफी मुश्किल होता था. अंजलि के कई साल पहले एक इंटरव्यू में एक किस्सा बताया था, जहां उनके साथ फिल्म देखने जाने के लिए सचिन तेंदुलकर ने अपना भेष बदला था. लेकिन उनका यह प्लान भी कामयाब नहीं हो पाया था, क्योंकि फिल्म के बीच में लोगों ने सचिन तेंदुलकर को पहचान लिया था.

01

सचिन तेंदुलकर की जिंदगी जीना कभी-कभी वास्तव में कठिन हो सकता है. मास्टर ब्लास्टर खुद इस बात का खुलासा कर चुके और हम उनकी बात से पूरी तरह से सहमत भी हैं. किसी आम इंसान की तरह सार्वजनिक स्थान पर घूमने या उनकी तरह जिंदगी सचिन तेंदुलकर नहीं जी सकते हैं. पब्लिक प्लेस में आते ही फैन्स उन्हें घेर लेते हैं. उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाने, बात करने, हाथ मिलाने, ऑटोग्राफ लेने के लिए फैन्स कुछ भी गुजरने को तैयार रह सकते हैं. ऐसे में सचिन तेंदुलकर या उन जैसे किसी भी सेलिब्रिटी का आराम से पब्लिक स्पेस में घूमना आसान नहीं होता, लेकिन मन तो उनका भी करता है. ऐसा ही मन एक बार सचिन तेंदुलकर का भी हुआ. वह भेष बदलकर निकले, लेकिन जल्दी ही पकड़े भी गए. तो चलिए सचिन तेंदुलकर की जिंदगी से जुड़ा यह किस्सा आज हम आपको बताते हैं. (Sachin Tendulkar/Instagram)

02

सचिन तेंदुलकर के लिए आज भी एक नॉर्मल जिंदगी जीना आसान नहीं है और जिस वक्त वह क्रिकेट खेल रहे थे और क्रिकेट के 'भगवान' बने हुए थे, तब तो यह और भी मुश्किल था. अपनी पत्नी के साथ थियेटर में एक फिल्म देखना भी उनके लिए आसान नहीं था. उस वक्त कोई सोशल मीडिया नहीं था, लेकिन फिर भी फिल्म देखने के लिए उन्हें पापड़ बेलने पड़े थे, फिर भी फिल्म पूरी नहीं देख पाए थे. (Sachin Tendulkar/Instagram)

03

सचिन तेंदुलकर ने 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियन' चैट शो में खुद इस घटना का खुलासा किया था. सचिन ने बताया कि 1994 में एक फिल्म देखने जाने के लिए उन्होंने अपना भेष बदला था, लेकिन जल्दी ही उन्हें लोगों ने थियेटर में पहचान लिया था. इसके बाद उन्हें फिल्म को बीच में ही छोड़कर वहां से भागना पड़ा था.(Sachin Tendulkar/Instagram)

04

सचिन तेंदुलकर ने कहा, ''शायद 1994 था. हम सबने रोजा फिल्म देखने का फैसला किया. अंजलि थी, उनके पिता थे और कुछ दोस्त थे. हम वर्ली में कहीं गए थे. मैंने सनग्लासेस पहने हुए थे और नकली दाढ़ी लगाई थी. लेकिन थियेटर में भीड़ में मेरे सनग्लासेस गिर गए और एक लेंस गुम गया. लेकिन फिर भी मैंने उसे उठा लिया और टूटा हुआ सनग्लास पहन लिया. इसके बाद मैंने अपना सिर नीचे कर लिया. लेकिन फिर भी किसी तरह मेरी पहचान हो गई और फिर हमें जाना पड़ा. हमें फिल्म को बीच में ही छोड़ना पड़ा.'' (Sara Tendulkar/Instagram)

05

वहीं, अंजलि तेंदुलकर ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह मेडिसन की पढ़ाई कर रही थी. उनके कुछ दोस्तों ने मिलकर फिल्म रोजा देखने का प्लान बनाया था. सचिन ने बताने की कोशिश की थी कि यह मुश्किल होने वाला है. लेकिन मैंने उन पर जोर डाला कि वह हमारे साथ चलें. कोई उन्हें ना पहचाने, इसके लिए उन्होंने नकली दाढ़ी लगा ली और चश्मे पहन लिए. हम वहां देर से पहुंचे. हमने फिल्म का पहला हिस्सा देख लिया था, लेकिन इंटरवल में सचिन के चश्मे गिर और लोगों ने उन्हें तुरंत पहचान लिया. यह डिजास्टर था और हमें बीच में फिल्म को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था.'' (Sachin Tendulkar/Instagram)

  • 05

    पत्नी के लिए सुपरस्टार क्रिकेटर ने बदला भेष, थियेटर में पकड़े गए, बीच में ही छोड़नी पड़ी फिल्म

    सचिन तेंदुलकर की जिंदगी जीना कभी-कभी वास्तव में कठिन हो सकता है. मास्टर ब्लास्टर खुद इस बात का खुलासा कर चुके और हम उनकी बात से पूरी तरह से सहमत भी हैं. किसी आम इंसान की तरह सार्वजनिक स्थान पर घूमने या उनकी तरह जिंदगी सचिन तेंदुलकर नहीं जी सकते हैं. पब्लिक प्लेस में आते ही फैन्स उन्हें घेर लेते हैं. उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाने, बात करने, हाथ मिलाने, ऑटोग्राफ लेने के लिए फैन्स कुछ भी गुजरने को तैयार रह सकते हैं. ऐसे में सचिन तेंदुलकर या उन जैसे किसी भी सेलिब्रिटी का आराम से पब्लिक स्पेस में घूमना आसान नहीं होता, लेकिन मन तो उनका भी करता है. ऐसा ही मन एक बार सचिन तेंदुलकर का भी हुआ. वह भेष बदलकर निकले, लेकिन जल्दी ही पकड़े भी गए. तो चलिए सचिन तेंदुलकर की जिंदगी से जुड़ा यह किस्सा आज हम आपको बताते हैं. (Sachin Tendulkar/Instagram)

    MORE
    GALLERIES