Home / Photo Gallery / sports /sachin tendulkar why told virender sehwag i beat you bat later viru hits triple century vs...

सचिन तेंदुलकर ने जब वीरेंद्र सहवाग से कहा- तुझे बैट से मारूंगा, तेरे कारण हम हारे, अब मत करना...

Virender Sehwag Sachin Tendulkar: वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने News18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान पर हुई एक घटना का जिक्र किया. सचिन ने वीरू को बात नहीं मानने पर मारने तक की धमकी दे डाली कही थी. आखिर क्या सहवाग ने उनकी बात मानी और उसका परिणाम क्या रहा. आइए आपको बताते हैं...

01

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की आक्रामक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया वाकिफ हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल हैं. यह धाकड़ बल्लेबाज तीसरे तिहरे शतक से सिर्फ 7 रन से चूक गया था. नहीं तो वे ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन सकते थे. (AFP)

02

सहवाग ने देश के नंबर-1 न्यूज चैनल News18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि कब और क्यों पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बैट से मारने की बात कही थी. मामला 2004 में पाकिस्तान के दौरे का है. सहवाग ने इसी दौरे पर करियर का पहला तिहरा शतक भी ठोका था. (Sehwag Instagram)

03

वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट में मैं 100 रन तक 4 छक्के जड़ चुका था. इसके बाद सचिन मेरे पास आए और कहा कि अब छक्का मत जड़ना. तू बड़ी पारी खेल सकता है. इससे पहले तेरे छक्के के कारण हमें ऑस्ट्रेलिया में हार मिली थी. (AFP)

04

सहवाग ने मैच में 130 रन तक 5 छक्के जड़े थे. फिर उन्होंने छठा छक्का जड़कर तिहरा शतक पूरा किया था. यानी सचिन तेंदुलकर के कहने के बाद उन्होंने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की. मालूम हो कि दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वीरेंद्र सहवाग ने मेलबर्न में 195 रन की पारी खेली थी. (AFP)

05

वीरेंद्र सहवाग बाएं हाथ के स्पिनर साइमन कैटिच पर छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गए थे और दोहरा शतक नहीं पूरा कर सके थे. इससे पहले उन्होंने कैटिच पर लगातार 2 छक्के जड़े थे.एक समय टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 311 रन था और बाद में पूरी टीम 366 रन पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता था. (AFP)

06

वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि जब मैं 300 रन पर पहुंचा, तो मेरे से अधिक खुश सचिन तेंदुलकर हुए थे. इस मुकाबले में भारत को पारी से जीत मिली थी. भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 675 रन बनाकर घोषित कर दी थी. जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 407 और तो दूसरी पारी में 216 रन ही बना सकी थी. (AFP)

07

हालांकि इस मैच के साथ एक विवाद भी रहा. सचिन तेंदुलकर 194 रन बनाकर नाबाद थे. तभी कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद द्रविड़ के फैसले पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे और कहा था कि कम से कम सचिन को दोहरा शतक पूरा करने देना चाहिए था. (AFP)

  • 07

    सचिन तेंदुलकर ने जब वीरेंद्र सहवाग से कहा- तुझे बैट से मारूंगा, तेरे कारण हम हारे, अब मत करना...

    वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की आक्रामक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया वाकिफ हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल हैं. यह धाकड़ बल्लेबाज तीसरे तिहरे शतक से सिर्फ 7 रन से चूक गया था. नहीं तो वे ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन सकते थे. (AFP)

    MORE
    GALLERIES