पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान की पत्नी और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे को देश भर में लगे लॉकडाउन के बीच अपने विदेशी वैकेशन की याद सता रही है.
2/ 5
सागरिका ने सोश मीडिया पर जहीर के साथ तस्वीर शेयर की ही जिसमें वह दोनों काफी करीब और रोमांटिक नजर आ रहे हैं सागरिका ने कैप्शन में लिखा, 'केवल हम दोनों, यादें पेरिस की'. इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
3/ 5
जहीर खान ने हाल ही में सागारिका के जन्मदिन पर बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर के कैप्शन में जहीन ने लिखा, 'मेरे प्यार जन्मदिन मुबारक, तुम मुझे हमेशा खुश रखने वाली शख्स हो.'
4/ 5
आपको बता दें कि जहीर खान ने साल 2017 में एक निजी समारोह में सागरिका घाटगे से शादी की थी. शादी में चुनिंदा लोग शामिल हुए हालांकि इसके बाद मेहंदी और रिसेप्शन रखा गया था जिसमें क्रिकेट के साथ-साथ बॉलीवुड के लोग भी शामिल हुए थे.
5/ 5
जहीर खान ने साल 2015 में अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से वह कोच और कमेंटेटर के रोल में दिखते हैं. वहीं सागरिका की आखिरी फिल्म इरादा थी जिसमें वह अर्शद वारसी, दिव्या दत्ता और शरद केलकर के साथ नजर आईं थी.