नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मैदान या मैदान के बाहर बहुत कम बार गुस्सा होते हुए देखा गया. उनकी इसी खूबी की वजह से उन्हें 'कैप्टन कूल' कहा जाता है. लेकिन कुछ वक्त पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर एक वीडियो में उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने बताया कि धोनी कई बार मैदान पर गुस्सा होते थे और गुस्सा मुझ पर निकलता था. हालांकि, साक्षी ने यह भी बताया कि इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होती थी. (Sakshi Dhoni/Instagram)
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पेज से शेयर वीडियो में साक्षी ने कहा कि आमतौर पर धोनी हर चीज में शांत रहते हैं, लेकिन एक सिर्फ वहीं हैं जो 'कैप्टन कूल' को उकसा सकती हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ मैं ही धोनी को उकसा या परेशान कर सकती हूं, क्योंकि उनके सबसे ज्यादा करीब में ही हूं. वह मेरे ऊपर गुस्सा निकालते हैं, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. (Sakshi Dhoni/Instagram)
साक्षी धोनी ने बताया कि वे लोग परिवार में क्रिकेट के बारे में चर्चा नहीं करते हैं, ताकि धोनी को अपना ध्यान उससे दूर रख सकें, जब वह खेल नहीं रहे हों. जिस तरह स्पिनर्स आंख मिचकर विकेट के पीछे धोनी से मिल रही सलाह को मानते हैं, ठीक उसी तरह जीवा भी अपने पापा का हर कहना मानती हैं. (Sakshi Dhoni/Instagram)
साक्षी धोनी ने कहा कि सबसे पहले तो हम क्रिकेट के बारे में चर्चा नहीं करते. यह उनका प्रोफेशन है और वह प्रोफेशनल हैं. जीवा सिर्फ उन्हें ही सुनती हैं. अगर मैं उसे कुछ करने को बोलती हूं, अगर मैं उसे बोलती हूं कि अपना खाना जल्दी खत्म करो या सब्जी खाओ तो मुझे उसे 10 बार कहना पड़ता है. यहां कि तक माही की मां को भी कई बार कहना पड़ता है लेकिन माही जीवा से सिर्फ एक बार कहते हैं और वह तुरंत मान लेती है. (Sakshi Dhoni/Instagram)
साक्षी धोनी ने माही के लंबे बालों वाले हेयरस्टाइल को लेकर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि सौभाग्य से मैंने उन्हें लंबे बालों में नहीं देखा. अगर मैं उनसे तब मिली होती, जब उनके वे लंबे-लंबे ऑरेंज बाल थे तो मैंने उन्हें फिर देखा भी नहीं होता. सुंदरता की जानकारी होनी ही चाहिए. यह जॉन (अब्राहम) पर सूट करते हैं लेकिन लंबे बालों के साथ माही और उनके ऊपर वह ऑरेंज कलर (अच्छा नहीं दिखता था). (Sakshi Dhoni/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |