पंजाब किंग्स का एक बार फिर आईपीएल जीतने का ख्वाब अधूरा ही रह गया. आईपीएल 2023 में पंजाब की टीम 14 में से 6 मैच जीतकर 8वें स्थान पर रही. जबकि इस सीजन के लिए उसने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी को खरीदा था. ये खिलाड़ी थे सैम करेन. पंजाब ने करेन को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 18.50 करोड़ में खरीदा था. लेकिन, पंजाब के लिए ये दांव सही साबित नहीं हुआ. सैम करेन अपने प्राइज टैग के साथ न्याय नहीं कर पाए. उन्होंने इस सीजन 10 विकेट लिए और उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई.
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही. इस सीजन में टीम ने 14 में से महज 6 मैच ही जीते और पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर रही. जबकि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा था. ये खिलाड़ी थे सैम करेन. सैम को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा था. पर उन्हें जितनी मोटी कीमत मिली, वो उस मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. (Punjab Kings Instagram)
सैम करेन ने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 10 से अधिक की इकोनॉमी रेट से रन दिए और 10 विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने 276 रन बनाए. उन्होंने कई मुकाबलों में शिखर धवन के चोटिल होने पर पंजाब की कप्तानी भी की. पर किसी भी मोर्चे पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे. (Punjab Kings Instagram)
सैम करेन ने बीती 19 मई को पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2023 के लिए सीजन का आखिरी मैच खेला था. इस मैच के साथ ही पंजाब किंग्स का आईपीएल में सफर खत्म हो गया था. इसके बाद वो इंग्लैंड लौट गए थे और अब वहां इस ऑलराउंडर ने वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. (Punjab Kings Instagram)
सैम टी20 ब्लास्ट में सरे की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ कमाल की पारी खेली और टीम को मुकाबला भी जिताया. (Surrey Twitter)
मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में सरे के कप्तान सैम करेन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. सरे की कप्तानी कर रहे करेन ने महज 47 गेंद में 68 रन की तूफानी पारी खेली. सैम करेन ने 7 चौके और 2 छक्के मारे. (Surrey Twitter)
सैम के साथ ही उनके भाई टॉम करेन ने भी 33 गेंद में 50 रन ठोके. सैम-टॉम के अलावा विल जैक्स ने भी 22 गेंद में 43 रन की पारी खेली थी. दोनों भाइयों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से सरे ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. (Surrey Twitter)
200 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मिडिलसेक्स की टीम 14.5 ओवर में 126 रन ही बना पाई. सरे के लिए विल जैक्स ने 3 विकेट भी लिए. (AP)