फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 साल बाद कोई खिलाड़ी 400 प्लस स्कोर जड़ने में सफल रहा है. ग्लूमोर्गन के 32 साल के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट ने सिर्फ एक पारी से डॉन ब्रैडमेन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों के कतार में शामिल हो गए. जानिए किन 9 खिलाड़ियों फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 रनों का आंकड़ा छुआ है.
नई दिल्ली. काउंटी क्रिकेट एक मुकाबले में 32 साल के सैम नार्थईस्ट ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली है. काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू में लीस्टरशायर और ग्लोमॉर्गन के बीच हो रहे मुकाबले में 32 वर्षीय बल्लेबाज नार्थईस्ट ने 410 रन की नाबाद पारी खेली.
सैम नार्थईस्ट की पारी की बदौलत ग्लोमॉर्गन की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 795 रन बनाने में सफल रही. उनके अलावा क्रिस कूक ने भी नाबाद 191 रनों की पारी खेली.
सैम नॉर्थईस्ट और क्रिस कूक के बीच छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 461 रनों की साझेदारी भी हुई. नार्थईस्ट ने 450 गेंदों में 45 चौके और तीन छक्के की मदद से 410 रन जोड़े.
सैम नॉर्थईस्ट इस मुकाबले से पहले 191 फर्स्ट मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने 324 पारियों में करीब 39 की औसत से 11556 रन बनाए थे. उनके नाम 26 शतक और 61 अर्धशतक दर्ज था. लेकिन उन्होंने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में आज तक दोहरा शतक भी नहीं जड़ा था. उनका सर्वोच्च स्कोर इस मुकाबले से पहले 191 नाबाद था.
सैम नॉर्थईस्ट 32 साल के हो चुके हैं और वह मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं. लगातार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें कभी इंग्लैंड की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि सिर्फ एक पारी की बदौलत वह अपना नाम डॉन ब्रैडमेन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों के कतार शामिल हो गए.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 11वीं बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने 400 प्लस स्कोर किया है. पहली बार यह कारनामा 1895 में एसी मैकलॉरेन ने किया था. आखिरी बार वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 का स्कोर बनाने में सफल रहे थे. अब तक नौ खिलाड़ी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने एकमात्र खिलाड़ी हैं जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 प्लस स्कोर करने में सफल रहे हैं. इसके अलावा लारा ही एकमात्र खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी 400 का आंकड़ा छुआ है. (afp)
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!
अंबाती रायुडू को वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखना बड़ी भूल थी, अनिल कुंबले ने साधा रवि शास्त्री और कोहली पर निशाना
IPL ट्रॉफी जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी पर आई मुसीबत, सर्जरी तक पहुंच सकती है बात, अस्पताल में रहेंगे भर्ती!