हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली की. दादा ने वर्षों तक भारतीय टीम का नेतृत्व किया. बाद में वो बीसीसीआई अध्यक्ष भी बने और क्रिकेट बोर्ड के लिए अपनी सेवाएं भी दी. बेटी सना गांगुली की एक नादानी से सौरव गांगुली को अपने करियर में काफी मुश्किलें उठानी पड़ी थी. (Sourav Ganguly/Instagram)
सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से पिता को मुश्किल में डाल दिया. उनके इस सोशल मीडिया पोस्ट से मीडिया में काफी हंगामा हुआ. दादा पूरी तरह से बेटी के चलते कटघरे में आ गए थे. एक तरफ उन्हें बंगाल में केंद्र में रूलिंग पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा था. (Sana Ganguly/ Instagram)
दूसरी तरफ दादा की बेटी ने उसी पार्टी के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. सौरव गांगुली इसके बाद मीडिया में आए और उन्होंने बयान देकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया. तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि सना गांगुली अभी छोटी है. वो अपने फैसले नहीं ले सकती. उसे इस विवाद से दूर रखा जाए. (Sana Ganguly/ Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |