Mohammad Azharuddin Sangeeta Bijlani Love Story:मोहम्मद अजहरुद्दीन 1985 में एक एड शूट के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस से मिले और पहली ही नजर में उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस से प्यार हो गया. एक्ट्रेस थीं संगीता बिजलानी. सलमान खान से ब्रेकअप के बाद संगीता भी जल्द ही शादीशुदा और दो बच्चों के पिता अजहर के प्यार में पड़ गईं. संगीता से शादी करने के लिए अजहर ने 1996 में अपनी पहली पत्नी नौरीन को तलाक दे दिया. संगीता बिजलानी ने भी अजहर से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया था. हालांकि, संगीता-अजहर का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया.
भारतीय क्रिकेटर हमेशा से बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरफ आकर्षित होते रहे हैं. यह कोई नया ट्रेंड नहीं है. मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर से शुरू हुआ क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता लंबे समय से चला रहा है. 1985 में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी को पहली ही नजर में अपना दिल दे बैठे थे. अजहरुद्दीन उस वक्त शादीशुदा थे...
मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी की लव स्टोरी 1990 के दशक में लाइम लाइट में आई थी. स्टाइलिश बल्लेबाज अजहरुद्दीन उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान थे और खूबसूरत संगीता बिजलानी ने 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. कोई भी क्रिकेटर अपने लव अफेयर को आसानी से कबूल नहीं करता है, लेकिन अजहर खुले तौर पर स्वीकार करते हैं कि संगीता बिजलानी को 1985 में देखते ही उन्हें एक्ट्रेस से पहली नजर का प्य...
संगीता बिजलानी के प्यार में पड़ने से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन शादीशुदा थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नौरीन से 1987 में अरेंज मैरिज की थी. दोनों की शादीशुदा जिंदगी बेहद खूबसूरत चल रही थी. दोनों के दो बेटे थे. दोनों के बीच एक बेहद ईमानदार रिश्ता था. जून 1995 में अजहरुद्दीन ने खलीज टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे लिए सबसे यादगार पल वो है, जब 1987 में मेरा निकाह हुआ था. मैं और नौरीन...
संगीता बिजलानी के अजहरुद्दीन की जिंदगी में आने के बाद पूर्व कप्तान ने हैदराबाद अपने घर जाना ही बंद कर दिया था. संगीता के आने के बाद से अजहर का रवैया नौरीन के प्रति बदल गया था. वह उनसे चिढ़े-चिढ़े रहने लगे थे. अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी को पार्टियों, गेट टुगेद और भारतीय क्रिकेट टीम के दौरों पर भी एक साथ देखा जाने लगा था. 1996 के इंग्लैंड के दौरे पर संगीता अजहर के साथ गई थीं. इसके बाद स...
1994 में मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी के लव अफेयर के चर्चे होने लगे थे. संगीता बिजलानी खुद बताती हैं कि उन्हें खुद यकीन नहीं था कि वह अजहर के प्यार में कैसे पड़ गई थीं. संगीता से प्यार के बाद अजहरुद्दीन ने 1996 में नौरीन को तलाक दे दिया. नौरीन से अलग होने के बाद 1996 में संगीता और अजहर ने शादी कर ली. अजहर और संगीता की शादी गुपचुप तरीके से हुई थी. अजहर से शादी के लिए संगीता ने धर...
मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी का साथ भी बहुत लंबा नहीं चल पाया. 14 साल की शादी के बाद 2010 में दोनों के रास्ते अलग हो गए. हालांकि, शादी खत्म होने के बाद भी संगीता ने 2014 के चुनावों में अजहर के लिए प्रचार किया. संगीता और अजहरुद्दीन के रिश्ते के टूटने की वजह बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को बताया जाता है. (Mohammad Azharuddin, Sangeeta Bijlani/Instagram)
मोहम्मद अजहरुद्दीन और बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा के बीच लव अफेयर की खबरों ने एक वक्त पर काफी जोर पकड़ा था. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संगीता बिजलानी को अजहर और ज्वाला गुट्टा के अफेयर के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया था. हालांकि, अजहर और ज्वाला दोनों की तरफ से कभी भी इस रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं आया था. हालांकि, ज्वाला साफ तौर पर अजहर के साथ ...
ज्वाला गुट्टा से रोमांस की खबरों के बीच मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम मूल रूप से अमेरिका की रहने वाली शेनन मेरी तलवार के साथ जुड़ा. अजहर और शेनन की कुछ तस्वीरें पेरिस से वायरल हुई थीं. खबरें तो यहां तक चल गई थीं कि अजहर ने शेनन के साथ तीसरी शादी कर ली है. लेकिन अजहर ने दावा किया था कि वह और शेनन सिर्फ दोस्त हैं. अजहर ने 2015 में ट्वीट करके इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. अजहर और शेनन ...
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |