वर्ष 2010 में पति-पत्नी बने दोनों के बीच 'वो' की एंट्री हो चुकी है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की है, लेकिन चारों तरफ यह चर्चा का विषय है. शोएब सानिया की दूरी के बीच पाकिस्तान की जिस एक खूबसूरत अभिनेत्री और मॉडल का नाम आ रहा है उनका नाम आयशा उमर है. पाकिस्तान के लाहौर में 12 अक्टूबर 1981 को जन्मीं आयशा उमर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. (photo-@ayesha.m.omar/instagram)
शोएब सानिया के बीच आयशा का नाम आने के बाद लोगों ने उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनको भला बुरा कहना शुरू कर दिया. कई फैंस ने तो उन पर सानिया और शोएब की शादी बर्बाद करने का भी आरोप लगाया. एक फैन ने तो आयशा से यह तक पूछ दिया कि क्या वह शोएब मलिक से शादी करने की योजना बना रही हैं?.(photo-@ayesha.m.omar/instagram)
जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा कि वह और शोएब सिर्फ अच्छे दोस्त और शुभचिंतक हैं, इस तरह के रिश्ते भी दुनिया में होते हैं. हालांकि अपनी पोस्ट में आयशा ने शोएब से शादी करने के जवाब में लिखा कि नहीं, वह शोएब से शादी करने नहीं जा रही. उनकी यानि शोएब की शादी हुई है और वह अपनी बीवी के साथ खुश है. मैं उन दोनों की बहुत इज्जत करती हूं. (photo-@ayesha.m.omar/instagram)
इस एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी काम किया है. फिल्म ‘लव में गम’ और ‘मैं हूं शाहिद अफरीदी’ में आयशा आइटम नंबर के जरिये अपनी पहचान बना चुकी हैं. इसके अलावा वह कई टीवी शोज में भी आ चुकी हैं. आयशा उमर ने टीवी शो 'जिंदगी गुलजार है' में भी काम किया है, जो कि काफी चर्चित रहा है. (photo-@ayesha.m.omar/instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |