अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) खराब फॉर्म के चलते काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि इन दोनों क्रिकेटरों का करियर अब खत्म होने की कगार पर है और भारत की आगामी सीरीज में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि पुजारा में अभी क्रिकेट बाकी है लेकिन रहाणे उनके प्लान से भी बाहर हैं. (AFP)
अजिंक्य रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीनों मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से केवल 1 ही अर्धशतक निकला. रहाणे सीरीज की 6 पारियों में केवल 136 रन ही बना पाए. उन्होंने जोहानिसबर्ग में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 58 रन की पारी खेली जबकि सेंचुरियन में पहले टेस्ट में उन्होंने 48 रन बनाए. इसके अलावा वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और आलोचकों के निशाने पर आ गए. (AFP)
भारत को अब श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में जगह मिलने की संभावना कम है. यह जोड़ी पिछले 2 साल से खराब फॉर्म से जूझ रही है. इतना ही नहीं, रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले अपना उप-कप्तान पद भी गंवा दिया. श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी और शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका दिया जा सकता है. (AFP)
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर का मानना है कि केपटाउन टेस्ट रहाणे के लिए आखिरी टेस्ट मैच रहेगा. मांजरेकर ने रहाणे की तुलना विराट कोहली से की. उन्होंने कहा कि विराट भी एक बल्लेबाज हैं जो शतक बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अगर मैं कह रहा हूं कि यह रहाणे का आखिरी मैच (केपटाउन में तीसरा टेस्ट बनाम दक्षिण अफ्रीका) है, तो लोगों को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. यह रनों के बारे में नहीं है बल्कि यह भी है कि कोई मैदान में किस रणनीति के साथ उतरता है और कैसा दिखता है. 2017 से ही अजिंक्य रहाणे ने कहीं ना कहीं दिखाया है कि वह थोड़ा अनिश्चित हैं.' (AFP)
मांजरेकर ने न्यूज18 से खास बातचीत में कहा, 'आप देखिए कि वह (रहाणे) किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, किस तरह से वह आउट होते हैं. यह सब कुछ एक खिलाड़ी के खेल के बारे में संकेत देता है. उदाहरण के लिए, विराट कोहली शतक नहीं बना पा रहे हैं लेकिन वह अब भी मैदान पर काफी अच्छा खेल दिखाते हैं तो मेरे लिए रहाणे का टेस्ट करियर पूरा हो गया है.' (AFP)
संजय मांजरेकर ने पुजारा को सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, 'पुजारा दिलचस्प है, वह 100 टेस्ट मैचों के करीब आ गए हैं. उन्हें बाहर करने के लिए चयनकर्ताओं को थोड़ा सोचना होगा. मेरे पास व्यक्तिगत रूप से रहाणे की तुलना में पुजारा के लिए ज्यादा समय है. यह उनके बल्लेबाजी करने के तरीके को देखने से है. कोई अन्य कारण नहीं. मुझे लगता है कि पुजारा में अभी कुछ खेल बचा है, लेकिन रहाणे.. अगर मैं चयनकर्ता होता तो 2 साल पहले ही वह मेरी योजना से बाहर हो जाते.' (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |