Home / Photo /sports /sanju samson charulatha love story christian cricketer married hindu classmate couple tied knot after 5 years of relationship

धर्म का बंधन तोड़ क्लासमेट से की शादी, पंत-ईशान किशन को सिरदर्द देने वाले क्रिकेटर की लव स्टोरी है फिल्मी!

भारत में टीम इंडिया अगर वनडे-टी20 खेल रही हो और विकेटकीपर की बात हो तो उसमें संजू सैमसन का जिक्र न हो. ऐसा मुश्किल है. उन्होंने 2015 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. लेकिन, 8 साल में 17 मैच ही खेल पाए. इसमें से भी 6 टी20 उन्होंने पिछले साल ही खेले हैं. लेकिन उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिल पाता. वो टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहते हैं. कभी चोट के कारण तो कभी किसी और खिलाड़ी को तरजीह मिलने पर. फिलहाल, वो चोट के कारण ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे. लेकिन संजू की लव स्टोरी पूरी फिल्मी है. ईसाई संजू ने कॉलेज की अपनी हिंदू क्लासमेट चारुलता से 5 साल पहले शादी की थी.

01

संजू सैमसन फिलहाल, चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे. सैमसन ने वैसे तो 2015 में ही भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. लेकिन, इतने साल बीतने के बावजूद उन्होंने 17 टी20 ही खेले हैं. उन्हें किस्मत का साथ कम ही मिला. जब टीम इंडिया में मौके तो कभी बल्ला नहीं चला तो चोट ने रास्ता रोक लिया. हालांकि, उनके टैलेंट पर कभी किसी को शक नहीं. एक बार फिर उनकी नजर टीम इंडिया में वापसी पर है. (Sanju Sa...

02

संजू ने 2018 में अपनी कॉलेज की क्लासमेट चारुलता से शादी की थी. संजू जहां ईसाई हैं. वहीं चारुलता हिंदू हैं. दोनों ने धर्म के बंधन को तोड़कर एक-दूसरे को हमसफर बनाया. (Sanju Samson Instagram)

03

संजू और चारुलता की लवस्टोरी पूरी फिल्मी है. दोनों तिरुवनंतपुरम के मार इवानियोज कॉलेज में साथ पढ़ा करते थे. लेकिन दोनों की लवस्टोरी कॉलेज की क्लास से नहीं बल्कि फेसबुक चैट से शुरू हुई थी. संजू ने डरते-डरते चारुलता को 22 अगस्त 2013 को रात 11 बजे HI का मैसेज भेजा था. इसी मैसेज से दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत हुई और फिर दोस्ती हुई और बाद में दोनों जीवनसाथी बने. (Sanju Samson Instagram)

04

संजू सैमसन ने 2018 में चारुलता से शादी से पहले खुद अपनी लवस्टोरी को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे आज भी याद है कि मैंने 22 अगस्त 2013 को रात 11 बजे चारुलता को HI भेजा था. उस दिन से अब तक 5 साल बीत चुके हैं और मैं उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट करने का इंतजार कर रहा था और यह लम्हा अब आया है. (Sanju Samson Instagram)

05

क्रिकेटर होने की वजह से संजू अपने कॉलेज में काफी लोकप्रिय थे. ऐसे में कई लड़कियां उनपर जान छिड़कती थीं. लेकिन संजू सैमसन का दिल चारुलता पर आया, जो उसी कॉलेज में पढ़ती थीं और काफी खूबसूरत थीं. (Sanju Samson Instagram)

06

दूसरी लड़कियां सैमसन से बात करने के बहाने ढूंढा करती थीं तो वहीं लड़के भी चारुलता से दोस्ती गांठने के तरीके. लेकिन चारुलता का पूरा ध्यान पढ़ाई पर था. सैमसन ने भी कई बार उनसे बात करने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनी. फिर उन्होंने मैसेज का सहारा लिया और इस तरह दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई. (Sanju Samson Instagram)

07

चारुलता और सैमसन ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. चारुलता जहां हिंदू परिवार से आती थीं. वहीं, सैमसन का ईसाई परिवार से ताल्लुक था. बात जब शादी की आई तो दोनों को लगा कि कहीं परिवार उनके रिश्ते के आड़े न आए. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और दोनों परिवारों ने खुशी-खुशी शादी के लिए रजामंदी दे दी. (Sanju Samson Instagram)

08

सैमसन और चारुलता ने दिसंबर 2018 में एक सादे समारोह में शादी कर ली. दोनों की शादी में गिनती के ही लोग पहुंचे थे. इसमें टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल थे. इसके अलावा इक्का-दुक्का क्रिकेटर शरीक हुए थे. (Sanju Samson Instagram)

09

सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 का फाइनल खेला था. लेकिन टीम खिताब जीतने से चूक गई थी. हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने खिताब पर कब्जा जमाया था. (Sanju Samson Instagram)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 09

    धर्म का बंधन तोड़ क्लासमेट से की शादी, पंत-ईशान किशन को सिरदर्द देने वाले क्रिकेटर की लव स्टोरी है फिल्मी!

    संजू सैमसन फिलहाल, चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे. सैमसन ने वैसे तो 2015 में ही भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. लेकिन, इतने साल बीतने के बावजूद उन्होंने 17 टी20 ही खेले हैं. उन्हें किस्मत का साथ कम ही मिला. जब टीम इंडिया में मौके तो कभी बल्ला नहीं चला तो चोट ने रास्ता रोक लिया. हालांकि, उनके टैलेंट पर कभी किसी को शक नहीं. एक बार फिर उनकी नजर टीम इंडिया में वापसी पर है. (Sanju Samson Instagram)

    MORE
    GALLERIES