वनडे वर्ल्ड कप के साल का आगाज भारत के लिए काफी अच्छा हुआ. टीम इंडिया ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को वनडे सीरीज में मात दी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने रोहित शर्मा एंड कंपनी ने घुटने टेक दिए. टीम इंडिया में वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए कई खिलाड़ियों को आजमाया गया है. लेकिन ऐसे भी शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं जो लगातार मौके की तलाश कर रहे हैं. उन्हीं में से एक नाम संजू सैमसन का है.
संजू सैमसन एक ऐसे बल्लेबाज हैं वनडे में जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने खुद को साबित किया है. लेकिन वह नियमित तौर पर टीम में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब नहीं हो सके हैं. लेकिन अब उम्मीद है कि उन्हें वर्ल्ड कप से पहले टीम में शामिल किया जा सकता है. (PIC: Sanju Samson/Instagram)
देखा जाए तो संजू सैमसन की टीम में जगह को लेकर तीन कारण सामने आए हैं. जिसमें सबसे पहला कारण है टीम के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर की इंजरी. अय्यर की वापसी चोट के कारण आईपीएल और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में काफी मुश्किल नजर आ रही है. (AP)
श्रेयस अय्यर टीम में एक ऐसे बैटर हैं जो मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए काफी अहम हैं. अय्यर की अनुपस्थिति में संजू सैमसन बेस्ट ऑप्शन होंगे. क्योंकि टीम को एक इस नंबर पर एक टिकाऊ बैटर चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर ध्वस्त दिखाई दिया. (AP)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को आजमाया गया. लेकिन वह तीनों मुकाबलों में गोल्डन डक का शिकार हो गए. ऐसे में उनको वर्ल्ड कप के लिहाज से लगातार मौके देना भारत के लिए पैर पर कुल्हाड़ी मारना होगा. (AP)
संजू सैमसन को टीम में शामिल करने का दूसरा कारण है स्पिन के खिलाफ बैटिंग. श्रेयस अय्यर स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हैं. वहीं, संजू सैमसन को भी स्पिन खेलना पसंद है. ऐसे में वह अय्यर के बेस्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. (Sanju Samson instagram)
उनकी टीम में वापसी को लेकर तीसरा कारण है विकेटकीपिंग. भारत के पास केएल राहुल के अलावा मिडिल ऑर्डर में कोई और विकेटकीपर मौजूद नहीं है. एक युवा बैटर ईशान किशन हैं लेकिन वह मिडिल ऑर्डर में कामयाब नहीं हैं जबकि ओपनर के तौर पर जगह खाली नहीं है. (AFP)
इन परिस्थितियों को देखते हुए यदि भारत को एक और शानदार विकेटकीपर-बैटर चाहिए तो संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है. पिछले आठ वनडे में उनके प्रदर्शन को देखें तो उनके नाम दो अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं. (PIC: AFP)
संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ मौका मिला था लेकिन वह पहले ही मैच में घुटने की चोट का शिकार हो गए. जिसके कारण कुछ दिन तक वह क्रिकेट से दूर रहे. लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने पिछले आठ वनडे मैचों में 36, 2, 30, 86, 15, 43, 6 और 54 रन का स्कोर किया है. (Sanju Samson/Twitter)