Home / Photo Gallery / sports /sanju samson is the youngest captain of ipl 2023 ms dhoni is the oldest

IPL 2023 के सबसे युवा कप्तान हैं सैमसन तो धोनी हैं सीनियर, जाने सभी टीमों के कप्तानों की उम्र

IPL 2023: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. 16वें सीजन के आगाज से पहले बात करें इस साल सभी टीमों के कप्तानों की उम्र के बारे में तो वह इस प्रकार है-

01

आईपीएल 2023 में सबसे उम्रदराज कप्तान के तौर पर एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. धोनी की मौजूदा उम्र 41 साल है. हर बार की तरह इस बार भी वह चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. (BCCI/IPL)

02

दुसरे स्थान पर अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) काबिज हैं. प्लेसिस की मौजूदा उम्र 38 साल है. पिछले साल की तरह इस बार भी वह रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की अगुवाई करेंगे. (Faf du Plessis/Instagram)

03

तीसरे स्थान पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम आता है. धवन की मौजूदा उम्र 37 साल है. इस बार वह पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. (AP)

04

चौथे सबसे उम्रदराज कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) हैं. वॉर्नर की मौजूदा उम्र 36 साल है. इस बार वह पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगे. (Twitter/Delhi Capitals)

05

पांचवें स्थान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम आता है. शर्मा मौजूदा समय में 35 साल के हैं. पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी वह मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे. (Twitter/IPL)

06

छठवें स्थान पर केएल राहुल (KL Rahul) काबिज हैं. राहुल की मौजूदा उम्र 30 साल है. वह पिछले साल की तरह इस बार भी लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. (Twitter/LSG)

07

सातवें स्थान पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का नाम आता है. पंड्या का उम्र फिलहाल 29 साल है. वह गुजरात टाइटंस को एक बार फिर खिताब जीताने के लिए जोर लगाएंगे. (Twitter/IPL)

08

आठवें स्थान पर नितीश राणा (Nitish Rana) का नाम आता है. राणा की मौजूदा उम्र 29 साल है. वह इस साल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई करेंगे. (Nitish Rana/Instagram)

09

नौवें स्थान पर एडेन मार्करम (Aiden Markram) का नाम आता है. मार्करम की मौजूदा उम्र 28 साल है. मार्करम इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई करेंगे. (Twitter/SRH)

10

आईपीएल 2023 के 10वें कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं. सैमसन की मौजूदा उम्र 28 साल है. वह उम्र के मामले में मार्करम से कुछ दिन छोटे हैं. सैमसन राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. (Twitter/Rajasthan Royals)

  • 10

    IPL 2023 के सबसे युवा कप्तान हैं सैमसन तो धोनी हैं सीनियर, जाने सभी टीमों के कप्तानों की उम्र

    आईपीएल 2023 में सबसे उम्रदराज कप्तान के तौर पर एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. धोनी की मौजूदा उम्र 41 साल है. हर बार की तरह इस बार भी वह चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. (BCCI/IPL)

    MORE
    GALLERIES