Home / Photo Gallery / sports /शुभमन गिल के पोस्ट को सारा तेंदुलकर ने किया लाइक, फैंस ने फिर लगाई अटकलें

शुभमन गिल के पोस्ट को सारा तेंदुलकर ने किया लाइक, फैंस ने फिर लगाई अटकलें

शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम पिछले कुछ समय से सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि गिल का कहना है कि वह अभी तक सिंगल ही हैं.

01

नई दिल्‍ली. भारत के उभरते बल्‍लेबाज शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है. गिल ने आईपीएल फाइनल से पहले टीम के खिलाड़ियों के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया था जिसे सारा ने लाइक किया. एक बार फिर फैंस गिल का नाम सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ने लगे हैं. (फोटो साभार-shubmangill)

02

दरअसल काफी समय से शुभमन और सारा का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है, मगर कुछ महीने पहले ही गिल ने साफ कहा था कि वह सिंगल हैं. इसके बावजूद फैंस उनकी बात पर यकीन करने के लिए तैयार नहीं हैं. गिल की लेटेस्‍ट फोटो को सारा ने पसंद किया तो कुछ फैंस ने कहने लगे कि सिर्फ एक मिनट के अंदर ही सारा ने लाइक का बटन दबा दिया. (फोटो साभार-shubmangill)

03

पिछले साल जुलाई में गिल और सारा के एक जैसे कैप्‍शन ने उनके रिश्‍ते की अफवाह को हवा दी थी. दोनों ने पिछले साल एक जैसे कैप्‍शन के साथ अपनी-अपनी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की थी. हालांकि इसके बाद दोनों ने अपनी अपनी फोटो पर से कैप्‍शन हटा दिया था. (Sara Tendulkar/Instagram)

04

गिल ने आईपीएल 2021 में 17 मैचों में 478 रन बनाए और तीन अर्धशतक लगाए. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 118 का रहा. गिल ने आईपीएल के इस सीजन में अपने साथी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के साथ 508 रनों की साझेदारी भी की. (AFP)

05

22 साल के गिल ने पिछले साल ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था. भारत सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिसके बाद उनकी जगह केएल राहुल ने ले ली.(PC: PTI)

06

गिल ने भारत की तरफ से 8 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 414 रन और वनडे में 49 रन बनाए हैं. 58 आईपीएल मैचो में 10 अर्धशतकों की बदौलत इस बल्लेबाज ने 1417 रन जड़ा है.

  • 06

    शुभमन गिल के पोस्ट को सारा तेंदुलकर ने किया लाइक, फैंस ने फिर लगाई अटकलें

    नई दिल्‍ली. भारत के उभरते बल्‍लेबाज शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है. गिल ने आईपीएल फाइनल से पहले टीम के खिलाड़ियों के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया था जिसे सारा ने लाइक किया. एक बार फिर फैंस गिल का नाम सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ने लगे हैं. (फोटो साभार-shubmangill)

    MORE
    GALLERIES