भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को अक्सर मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के कारण अभिमानी इंसान के रूप में जाना जाता है. हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके सरनदीप सिंह ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के व्यवहार को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. सरनदीप सिंह ने खुलासा किया है कि इस कपल के मुंबई वाले घर में कोई नौकर नहीं है. (PC-VIRAT KOHLI INSTAGRAM)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के आतिथ्य को लेकर सरनदीप सिंह ने उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने बताया कि विराट और अनुष्का अपने मेहमानों को खुद खाना परोसना पसंद करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि विराट हमेशा आउटिंग, बातचीत या कुछ क्वॉलिटी समय बिताने के लिए तैयार रहते हैं. आप विराट कोहली के बराबर कद के व्यक्ति से इससे अधिक से क्या उम्मीद कर सकते हैं.(Anushka Sharma/ Instagram)
सरनदीप सिंह ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में बताया कि विराट-अनुष्का के घर में कोई नौकर नहीं है. विराट और अनुष्का ही सभी को खाना परोसते हैं. आप और क्या चाहते हैं? विराट हमेशा आपके पास बैठते हैं. आपके साथ बातें करते हैं. वह आपके साथ डिनर के लिए बाहर जाते हैं. सभी दूसरे खिलाड़ी उनका बेहद सम्मान करते हैं. वह काफी डाउन टू अर्थ और मजबूत इच्छाशक्ति वाले हैं.
(Virat Kohli/Instagram)
सरनदीप सिंह ने आगे कहा कि मैदान पर अपने प्रदर्शन के कारण लोगों को विराट कोहली के बारे में गलत राय नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि उस समय वह पूरी भारतीय टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा रहे हैं. ऐसे में उनका आक्रामक होना जायज है, लेकिन मैदान के बाहर वह काफी नर्म हैं. (Virat Kohli/Instagram)
उन्होंने आगे बताया कि मैदान पर आक्रामक रहने वाले विराट कोहली सलेक्शन मीटिंग्स के दौरान काफी विनम्र होते हैं. वह हमेशा हर किसी को सुनते हैं और फिर किसी निष्कर्ष पर पहुंचते हैं. विराट कोहली बहुत ध्यान से आपको सुनते हैं. वह एक बहुत अच्छे श्रोता हैं. (PIC : AP)