Shafali Verma Birthday : सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के खेल में जिस मुकाम को हासिल किया. उस तक पहुंचना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं. उन्होंने 16 बरस की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. लेकिन, एक भारतीय क्रिकेटर ऐसा भी है, जिसने उनसे भी कम उम्र में पहला इंटरनेशनल मैच खेल लिया था. उसका आज जन्मदिन है. हम बात करें शेफाली वर्मा की. शेफाली ने 15 साल की उम्र में अपना पहला मैच खेला था. शेफाली दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप में भारत की कप्तानी कर रहीं और फाइनल में उनकी टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. यही उम्मीद है कि वो अब 19 साल में भारत को विश्व कप दिलाएंगी.
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में भारत की कप्तानी कर रहीं शेफाली वर्मा का आज जन्मदिन है. वो आज ही के दिन यानी 28 जनवरी को हरियाणा को रोहतक में पैदा हुईं थीं. उन्होंने बहुत कम उम्र में ही हाथ में बल्ला थाम लिया था. पहला इंटरनेशनल मैच 15 साल की उम्र में ही खेल लिया था और अब भारत के लिए इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. उनकी कप्तानी में भारत पहली बार आयोजित हुए महिला अंडर-19 ट...
शेफाली का महज 15 साल की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम तक पहुंचने का सफर काफी दिलचस्प है. वो हरियाणा के रोहतक शहर में पैदा हुईं थीं. वहां लड़कियों के लिए कोई अलग से क्रिकेट एकेडमी नहीं थीं. तो उन्होंने लड़कों के साथ खेलकर क्रिकेट का ककहरा सीखा. लड़कों के साथ खेलने के लिए उनके जैसा हेयर कट भी करवाया. शुरू में लड़के उन्हें हल्के में लेते थे. लेकिन, जल्द ही उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बैटिं...
शेफाली की आज अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में गिनती एक पावर हिटर के रूप में होती है तो उसकी एक वजह उनका शुरुआती दिनों में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना है.इससे वो बेखौफ हो गईं और रफ्तार को लेकर उनका डर खत्म हो गया. इसलिए आज इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़े-बड़े तेज गेंदबाजों की धुनाई कर रहीं. (Shafali Verma Instagram)
उन्हें बड़े शॉट्स लगाने पर पिता की तरफ से 10 रुपये का इनाम मिलता था. इस वजह से कम उम्र में ही उन्होंने पावर हिटिंग का हुनर हासिल कर लिया. इसी के चलते आज उन्हें 'लेडी सहवाग' भी कहा जाता है. (Shafali Verma Instagram)
शेफाली ने 9 नवंबर, 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी20 में 42 गेंद में 73 रन की पारी खेली थी. इस पारी के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सालों पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़ा था. वेस्टइंडीज के खिलाफ जब उन्होंने अर्धशतक जमाया था. तब उनकी उम्र 15 साल 285 दिन थी और वो इंटरनेशनल क्रिकेट में फिफ्टी जड़ने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं थीं. उनसे पहले सचिन के नाम यह रिकॉर्ड था. सचिन ने 16 साल 214 दिन...
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में भी शेफाली का बल्ला जमकर बोल रहा. वो टीम की ओपनर श्वेता सेहरावत (292) के बाद भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली बैटर हैं. शेफाली ने 6 मैच में 157 रन बनाए हैं. लेकिन, बड़ी बात है उनका स्ट्राइक रेट. शेफाली ने यह रन 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके हैं. (AFP)
भारतीय कप्तान ने अंडर-19 टी20 विश्व कप में अब तक 25 चौके और सबसे अधिक 6 छक्के उड़ाए हैं. भारत ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना 29 जनवरी को इंग्लैंड से होगा. (Shafali Verma Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |