पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 3 फरवरी 2023 को टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी से निकाह किया. शाहीन ने साल 2021 में अंशा से सगाई की थी. निकाह के बाद रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया जिसमें टीम के कप्तान बाबर आजम सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे. लेकिन शादी के एक दिन बाद ही ऐसा क्या हुआ जिसके बाद शाहीन अफरीदी तमतमाए हुए हैं. चलिए, हम आपको बताते हैं.
शाहीन अफरीदी और अंशा (Shaheen Afridi- Ansha Wedding) की निकाह के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर नए कपल को शुभकामनाएं दी. हालांकि 22 साल के शाहीन अफरीदी इस समय बेहद दुखी हैं. शाहीन का कहना है कि लोगों ने उनकी निजता का मान नहीं रखा. मौजूदा दौर में दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक शाहीन ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की है.
शादी के बाद शाहीन अफरीदी की उनकी नई नवेली बेगम अंशा के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. शाहीन को ये चीज पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से खास अपील कर डाली. (twitter)
शाहीन अफरीदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' यह बहुत निराशाजनक है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद हमारी निजता को ठेस पहुंची और लोग बिना सोचे समझे इसे शेयर करते रहे. मैं दोबारा आप सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि प्लीज हमारी निजता का मान रखें और हमारे यादगार दिन को खराब करने की कोशिश ना करें.' (shaheen/twitter)
पाकिस्तानी पेसर की शादी की तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं उसे लीक किसने की? यह सबसे बड़ा सवाल है. यकीनन यह काम उन लोगों का है जो शाहीन और अंशा की शादी में शरीक हुए थे. उन्हीं में से किसी ने यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की होगी. (twitter)
शाहीन ने शादी के बाद ट्विटर पर तीन फोटो शेयर की थी जिसमें उनकी पत्नी का फेस दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कैप्शन लिखा, ' ईश्वर दयालू है. शुभकामनाओं और हमारे खास दिन को यादगार बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद. अपनी दुआओं में याद रखिए. ' (Twitter)
शाहीन की शादी में सभी रिश्तेदारों से अनुरोध किया गया था कि वो अपना फोन बंद रखें. सोशल मीडिया पर एंट्री गेट पर जारी निर्देश वायरल हो रहा है. निर्देश में लिखा था कि आप लोग जो हमें आज सबसे बड़ा गिफ्ट दे सकते हैं वह सभी प्लीज अपना फोन बंद कर दें और हमारे साथ इस खास पल का आनंद लें. (Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |