Shaheen Afridi And Ansha Afridi Wedding: शाहीन अफरीदी जल्द निकाह करने जा रहे हैं. पाकिस्तान का तेज गेंदबाज अभी चोट के कारण मैदान से दूर है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल में अफरीदी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी होने वाली पत्नी अंशा अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी हैं और वे बेहद खूबसूरत भी हैं.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी जल्द निकाह करने जा रहे हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम का खिताबी दौर में भी पहुंचाया था. हालांकि टीम को फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी. मैच के दौरान शाहीन घायल तक हो गए थे. (Shaheen Afridi And Shahid Afridi Instagram )
22 साल के शाहीन इसी महीने से शुरू होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग से वापसी की तैयारी में जुटे हुए हैं. जियो न्यूज के अनुसार, शाहीन अफरीदी 3 फरवरी को निकाह करने जा रहे हैं. उनकी शादी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी से होने जा रही है. (Shahid Afridi Instagram)
शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन भारत के खिलाफ बेहतरीन रहा है. 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल को बोल्ड किया था. इस कारण पाकिस्तान टीम वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को हराने में सफल रही थी. (Shahid Afridi Instagram)
भारतीय फैंस शाहीन अफरीदी के खतरनाक प्रदर्शन के कारण ही उन्हें सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं. हालांकि मैदान पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी बेहद गर्मजोशी से मिलते हैं. जब अफरीदी के पैर में चोट लगी थी, तब विराट कोहली सहित सभी भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उनसे मिलने गए थे. (Shahid Afridi Instagram)
शाहीन अफरीदी ने 2018 में वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसके बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण वे पाकिस्तान टीम के तीनों फॉर्मेट के अहम हिस्सा बन गए. वे पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर कप्तान खेलते हैं और अपनी टीम को चैंपियन तक बना चुके हैं. वर्ल्ड कप के अच्छा प्रदर्शन करने के कारण अफरीदी को डीएसपी बनाया गया है. (Shahid Afridi Instagram)
शाहीन के ससुर शाहिद अफरीदी इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में भी खेल चुके हैं. 2008 में वे डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे. तब उन्होंने 10 मैच में 81 रन बनाए थे. इसके अलावा अफरीदी ने 9 विकेट भी अपने नाम किए थे. (Shahid Afridi Instagram)
शाहीन अफरीदी को शादी करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. रिश्ते को लेकर 2 साल पहले ही बातचीत हो गई थी. उस समय शाहीन के पिता ने कहा था अंशा अभी पढ़ाई कर रही हैं. इस कारण निकाह के लिए सही समय का इंतजार किया जा रहा था. शाहिद अफरीदी की 5 बेटियां हैं. (Shahid Afridi Instagram)