पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जितना अपने खेल से देश का नाम रोशन किया है, उससे ज्यादा कहीं मैदान पर अपनी हरकतों से मुल्क की साख पर बट्टा भी लगाया है. एक-दो नहीं पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने मैदान पर सरेआम बेईमानी की है. इस वजह से कई खिलाड़ियों पर बैन लगे तो कई को जेल की हवा भी खानी पड़ी. मोहम्म आसिफ मोहम्मद आमिर, सलमान बट्ट का नाम तो शायद ही कोई भूला होगा. इन तीनों खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग के मामले में जेल जाना पड़ा था. (Instagram)
साल 2010 में इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट पर स्पॉट फिक्सिंग का दाग लगा था. गवाह बना था इंग्लैंड का लॉर्डस मैदान. अगस्त 2010 में इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में इन 3 पाकिस्तानी खिलाडियों ने सट्टेबाज मजहर माजिद के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की काली करतूत को अंजाम दिया था. आमिर ने चंद रुपयों की खातिर जानबूझकर मैच में नो-बॉल फेंकी थी. (Mohammed Amir Instagram)
इससे पहले भी कई मर्तबा पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैदान पर सरेआम बेईमानी की थी. इसमें शाहिद अफरीदी हैं. उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में बॉल टेम्परिंग की थी और टीवी कैमरों ने उन्हें ऐसा करते पकड़ लिया था.अफरीदी ने दांतों से बॉल को काटा था. हालांकि, यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी. इसके बाद उन पर 2 मैच का बैन लगा था. अफरीदी इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान थे. (Shahid afridi instagram)
इतना नहीं, पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान ने भी 1994 में भी एक इंटरव्यू में ये स्वीकार किया था कि गेंद स्विंग नहीं होने की वजह से उन्होंने एक बार पानी की बोतल के ढक्कन से गेंद को कुरेदा था. इसके अलावा उमरान अकमल, शर्जिल खान जैसे खिलाड़ियों पर भी फिक्सिंग या भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारी छुपाने के लिए कार्रवाई हो चुकी है. (Imran Khan instagram)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक को साल 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोप में उम्रकैद की सजा हुई थी. इसके बाद उन पर लाइफटाइम बैन भी लगा था. हालांकि 2008 में एक कोर्ट ने उनके ऊपर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया था. लेकिन पीसीबी ने उस फैसले पर अमल नहीं किया था. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया 2012 में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे. इसके बाद ईसीबी ने उन्हें बैन कर दिया था. (Danish Kaneria Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |