शाहीन अफरीदी को पिछले ही सीजन में लाहौर कलंदर्स ने अपना कप्तान बनाया था और उन्होंने दोनों ही सीजन में खिताब भी जीत लिए. पिछले सीजन के फाइनल की बात करें तो, तब कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को ही हराया था. मालूम हो कि इसी साल फरवरी में शाहीन की शादी पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी की बेटी से हुई है. (Lahore Qalandars/Twitter)
पाकिस्तान सुपर लीग की बात करें तो यह उसका 8वां सीजन था. 6 टीमों ने कम से कम एक-एक बार खिताब जीता है. लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 2-2 टाइटल जीता. वहीं कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस, पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिटर्स को एक-एक खिताब मिला है. (Shaheen Afridi And Shahid Afridi Instagram )
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |