पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की शादी इन दिनों चर्चा में है. 3 फरवरी को उन्होंने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी (Ansha Afridi) से निकाह किया. इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स आपस में रिश्तेदार बन चुके हैं. इसमें भारत के पूर्व दिग्गज बैटर और कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) सहित 3 खिलाड़ी शामिल हैं.
शाहीन अफरीदी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. पाकिस्तान के इस युवा क्रिकेटर ने 3 फरवरी को निकाह किया. उन्होंने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी अंशा अफरीदी से शादी की. इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स आपस में रिश्तेदार रह चुके हैं. (Shaheen Afridi Instagram And AFP)
पहले बात भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की. दिग्गज बैटर गावस्कर के बहन की शादी गुंडप्पा विश्वनाथ से हुई. दोनों ही खिलाड़ी अच्छे दोस्त हैं और मैदान पर साथ में कई बार बल्लेबाजी भी की. गावस्कर कई बार कह चुके हैं कि गुंडप्पा उनसे अच्छे बल्लेबाज थे. (AFP)
शाहिन अफरीदी की बात करें, तो उन्होंने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जोरदार झटका दिया था. रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर उन्होंने टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान पहुंचाया था. इस कारण पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को हराने में सफल हुई थी. कप्तान बाबर आजम थे. (Shaheen Afridi Instagram)
भारत और पाकिस्तान दोनों देश से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले अब्दुल हफीज कारदार और जुल्फिकार अहमद भी रिश्तेदार बने. कारदार आजादी के बाद पाकिस्तान चले गए थे और पाकिस्तान के पहले टेस्ट कप्तान बने. कारदार ने जुल्फिकार की बहन से शादी की थी. (PCB Twitter)
इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर एलेक स्टुअर्ट और मार्क बूचर भी रिश्तेदार बने. स्टुअर्ट की बहन जूडी की शादी बूचर से हुई, लेकिन इस रिश्ते का दर्दनाक अंत हुआ. शादी के बाद बूचर के अफेयर के चलते तलाक हो गया. 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान नाबाद 173 रन की पारी खेलकर बूचर सुर्खियों में आए थे. (AFP)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर प्रतिद्वंद्विता किसी ने छिपी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डैरेन लेहमैन और इंग्लैंड के क्रिकेटर क्रेग व्हाइट भी रिश्तेदार बने. लेहमैन काउंटी खेलने के दौरान इंग्लैंड गए. इस दौरान वे व्हाइट के परिवार के करीब पहुंचे. बाद में उन्होंने व्हाइट की बहन से शादी की. (AFP)
टीम इंडिया के वर्तमान बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने भी साथी खिलाड़ी की बहन से शादी की. राठौड़ और आशीष कपूर दोनों साथ में क्रिकेट खेल चुके हैं. राठौड़ ने आशीष की बहन से शादी की है. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |