भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ग्राउंड पर उतरने के साथ अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. पुजारा यह रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले 13वें भारतीय हैं. बेहद शांत स्वभाव के दिखने वाले सौराष्ट्र के इस बैटर को टीम इंडिया की 'नई दीवार' कहा जाता है. भारतीय टेस्ट टीम की इस 'दीवार' को खड़ी करने में पुजारा के पिता के साथ साथ बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का भी अहम रोल रहा है जिन्होंने मुश्किल समय में दाएं हाथ के बैटर का सपोर्ट किया.
35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा ने यह खुलासा किया है. चेतेश्वर पुजारा साल 2009 में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम का हिस्सा थे. इस फ्रेंचाइजी के सह मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हैं. तब आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था. आईपीएल में खेलते हुए पुजारा के हैमस्ट्रिंग में फ्रेक्चर हो गया था. पुजारा के चोटिल होने की बात जब उनके पिता को पता चली तो वह बेटे को इलाज के लिए भारत बुलाना चाहते थे. (Instagram)
चेतेश्वर पुजारा की फैमिली का कहना था कि उन्हें इसके लिए सर्जरी करवानी चाहिए. केकेआर फ्रेंचाइजी के सह मालिक शाहरुख खान को जब यह पता चली की पुजारा को उनकी फैमिली स्वदेश बुलाना चाहती है, इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता ने पुजारा की फैमिली से बात की. SRK का कहना था कि पुजारा का इलाज साउथ अफ्रीका में होना चाहिए. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. (Instagram)
शाहरुख खान का कहना था कि साउथ अफ्रीका में रग्बी खिलाड़ियों को इस तरह की चोट से हमेशा दो चार होना पड़ता है. उनका इलाज यहां लगातार होता रहता है. इसलिए उन्होंने कहा था कि चिंटू यानी पुजारा की सर्जरी साउथ अफ्रीका में होगी.(Instagram)
शाहरुख खान ने उस समय कहा था कि इस बैटर का भविष्य उज्जवल है. ऐसे में पुजारा को बेहतर मेडिकल सुविधा मिलनी चाहिए. यही नहीं शाहरुख ने पुजारा की फैमिली को साउथ अफ्रीका बुलाने के लिए हरसंभव मदद की. यहां तक की उस समय उनकी फैमिली के पास पासपोर्ट नहीं था जिसकी व्यवस्था भारतीय अभिनेता ने करवाई. (Instagram)
चेतेश्वर पुजारा ने इसके एक साल बाद यानी 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. पुजारा ने टेस्ट डेब्यू बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके लेकिन दूसरी पारी में 72 रन बनाकर इस बैटर ने अपनी अहमियत साबित की. पुजारा अपना 100वां मैच भी कंगारुओं के खिलाफ खेल रहे है. (Instagram)
चेतेश्वर पुजारा का सपना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना है. पुजारा ने कहा कि WTC टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप है और वह देश के लिए यह ट्रॉफी जीतना चाहते हैं. चूंकि पुजारा सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं. उन्हें वनडे और टी20 में मौका नहीं मिलता. (Instagram)
टपोरी बन जब आमिर खान ने जीता सभी का दिल, मगर 1 बात से आज भी हैं नाराज, शाहरुख से है कनेक्शन
ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले नेता, अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं पहले पायदान पर,कौन है नंबर वन?
Kriti sanon om raut के KISS से मचा हंगामा, बच्चे के लिपलॉक से बदनाम हो चुकी ये साउथ एक्ट्रेस, वायरल हुआ VIDEO