न्यूजीलैंड के टिम साउदी (Tim Southee) अबतक टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले गए चटगांव टी20 मुकाबले के बाद वो दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. इस मैच में पांच विकेट हॉल अपने नाम करने वाले बांगलदेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अब पहले स्थान पर आ गए हैं.
नई दिल्ली. आयरलैंड की क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद दोनों देशों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच भी खेला जाना है. शाकिब अल हसन बांग्लादेश की टीम की अगुवाई कर रहे हैं. (Twitter/ICC)
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान कप्तान शाकिब अल हसन ने बल्ले और गेंद से कहर बरपाया. शाकिब ने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर आयरलैंड के बैटिंग ऑडर की कमर तोड़ दी. इतना ही नहीं उन्होंने बल्ले से भी तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 24 गेंदों पर 38 रन ठोक दिए. (Twitter/ICC)
इस शानदार प्रदर्शन के दम पर बांगलादेश की टीम को 77 रनों से बड़ी जीत मिली. शाकिब अल हसन मैन ऑफ द मैच चुने गए. इसके साथ ही बांग्लादेश के कप्तान ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वो टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. (Twitter/ICC)
शाकिब अल हसन के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में सर्वाधिक 136 विकेट हो गए हैं. उन्होंने 112 मैचों में 6.80 की इकनॉमी से 136 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही शाकिब अल हसन ने इस फेहरिस्त में पहले स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के टिम साउदी को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है. साउदी के नाम 134 विकेट हैं. (AP)
शाकिब अल हसन आईपीएल 2023 के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा बनेंगे. केकेआर की टीम ने उन्हें डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ा है. खास बात यह है कि शाकिब को बीते आईपीएल सीजन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. इस सीजन भी पहले दौर के ऑक्शन के दौरान शाकिब अनसोल्ड रहे थे. अंत में केकेआर ने उन्हें बेस प्राइज में खरीदा. (Twitter/BCB)
शाकिब अल हसन का बीते सीजन आईपीएल में खेलने के संबंध में ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष से विवाद भी हो गया था. बीसीबी प्रमुख ने शाकिब पर आरोप लगाया था कि आईपीएल में नहीं चुनें जाने के बाद मानसिक थकान का बहाना बनाते हुए वो बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं. (ICC/Twitter)