भारत में शेन वार्न की फैन फॉलोइंग बेहद बड़ी है. ऑस्ट्रेलिया के वार्न ने राजस्थान रॉयल्स को बतौर कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग का पहला चैंपियन बनाया था. स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले शेन वार्न (Shane Warne) की बीते साल संदिग्ध परिस्थितियों में थाईलैंड में मौत हो गई थी. 1990 के दशक में शेन वार्न औैर सचिन तेंदुलकर का मुकाबला सबसे रोमांचक लम्हों में से एक होता था. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज आते ही वार्न-तेंदुलकर की याद ताजा हो जाती है.
स्पिन के जादूगर शेन वार्न ने अपने करियर में ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिसे छू पाना किसी भी आज के क्रिकेटर के लिए सपने जैसा है. उन्होंने 145 टस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 708 विकेट लिए. छह बार एशेज जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा वो रहे. इसके अलावा साल 1999 में वर्ल्ड कप विजेता टीम में भी वार्न थे. (AFP)
बेहद रंगीन मिजाज के माने जाने वाले शेन वार्न ने क्रिकेट के मैदान पर बुलंदियों को छुआ लेकिन उनका निजी जीवन हमेशा से ही विवादों से भरा रहा. चाहे गर्लफ्रेंड लिज हर्ले के साथ रिश्तों की बात हो या फिर निर्वस्त्र तस्वीर वायरल होने का मामला. इन सबकी परवाह किए बगैर वार्न ने अपने जीवन को खूब इंज्वाय किया. (AFP)
शेन वार्न की डेथ विल सामने आ गई है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार वार्न ने अपनी विल में पूर्व पत्नी सिमोन कैलहन को एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी है. लंबे समय तक उन्होंने इंग्लिश एक्टर लिज हर्ले को डेट किया था. वार्न ने अपनी विल में हर्ले को भी कुछ नहीं दिया है. (File Photo)
रिपोर्ट में बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट ने शेन वार्न की कुल संपत्ति का आकलन किया. ये कुल $20,711,013.27 पाई गई. शेन वार्न और सिमोन कैलहन की शादी 15 साल चली. इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. वार्न ने तलाक के वक्त ही पूर्व पत्नी को गुजारे-भत्ते के रूप में उनका हिस्सा दे दिया था. गर्लफ्रेंड लिस हर्ले के प्रति उनकी कोई आर्थिक जिम्मेदारी नहीं थी. (AP)
शेन वार्न ने वसीयत का अधिकांश हिस्सा केवल अपने बच्चों को दिया है. शेन वार्न के कुल तीन बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम जैक्सन वार्न है जबकि दो बेटियों के नाम समर वार्न और ब्रूक वार्न है. पूर्व स्पिनर डेथ विल में तीनों को बराबर-बराबर 31 प्रतिशत हिस्सा दिया गया है. (Brook Warner/Instagram)
अपने बच्चों के साथ-साथ वार्न ने भाई के बच्चों पर भी डेथ विल में प्यार लुटाया है. संपत्ति के बाकी बचे सात प्रतिशत हिस्सा में से वार्न ने 2 प्रतिशत भाई जेसन को दिए. इसके अलावा जेसन के दो बच्चों सेबेस्टियन और टायला के नाम वार्न ने 2.5 प्रतिशत संपत्ति की. इस तरह वार्न ने अपने भाई के परिवार को भी संपत्ति में शामिल किया. (AP)
रिपोर्ट में बताया गया कि वार्न के पास $295,000 की उधारी भी है. ये उधारी क्रेडिट कार्ड और घर के बकाया बिल के रूप में है. उनकी बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज और याहमा मोटरसाइकिल जिसकी कीमत $375,500 है वो बेटे जैक्सन को दी गई है. (Jackson Warne Instagram )
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |