Home / Photo Gallery / sports /sharanya sadarangani first woman cricketer to play in the ecs t10 league kept wicket while...

पति की जगह विकेटकीपिंग करने उतरी पत्नी, हिंदुस्तानी लड़की ने किया था अनोखा कारनामा

भारतीय मूल की एक क्रिकेटर ने यूरोपियन टी10 लीग में 2020 में कुछ ऐसा कर दिया था, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. शरान्या सदारंगानी नाम की यह क्रिकेटर पुरुषों के बीच क्रिकेट खेलने के लिए उतर गई थी. शरान्या के पति जब विकेटकीपिंग छोड़कर बॉलिंग करने गए तो महिला क्रिकेटर ने विकेटों के पीछे कमान संभाल ली. आखिर क्या है यह माजरा? चलिए आपको बताते हैं.

01

यूरोपियन टी10 लीग में 2020 में एक अनोखा नजारा देखने को मिला था. क्रिकेट इतिहास में ऐसा कुछ पहली बार हुआ था, जो इतिहास बन गया. इस टूर्नामेंट के एक मैच में पति बॉलिंग कर रहा था, जबकि पत्नी विकेटकीपिंग का मोर्चा संभाले हुए थी. विकेटकीपिंग करने वाली यह लड़की कोई नहीं, बल्कि शरान्या सदारंगानी थी. शरान्या सदारंगानी का ताल्लुक भारत से है. शरान्या 2012 में कर्नाटक के लिए अंडर-19 टीम की ओर से भी खेल चुकी हैं. इसी टीम का हिस्सा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वेदा कृष्णमूर्ति भी रह चुकी हैं. (Sharanya Sadarangani/Instagram)

02

शरान्या सदारंगानी ने 2020 में जर्मनी महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था. विकेटकीपर-बैटर शरान्या तब से जर्मनी के लिए खेल रही हैं. दरअसल, जिस टी10 लीग में शरान्या पुरुषों के बीच विकेटकीपिंग करने उतरी थीं, उसमें जेंडर मायने नहीं रखता है. यूरोपियन टी10 लीग में महिला हो या पुरुष कोई भी खेल सकता है. लेकिन शरान्या ने पहली बार पुरुषों के बीच उतरकर इतिहास रच दिया था. शरान्या पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं, जो यूरोपियन टी10 लीग में खेलने उतरी थीं. (Sharanya Sadarangani/Instagram)

03

लीग में केएसवी क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल रही शरान्या के पति फिन सदारंगानी ने मैच के बीच में विकेटकीपिंग छोड़कर बॉलिंग करने का फैसला लिया. जब फिन बॉलिंग करने के लिए उतरे तो शरान्या ने अपने पति की जिम्मेदारी संभाल ली और वह विकेटों के पीछे चली गईं. (Sharanya Sadarangani/Instagram)

04

यूरोपियन टी10 लीग में विकेटकीपिंग करते हुए शरान्या ने शानदार खेल दिखाया था. कमेंटेटर्स ने भी मैच के दौरान उनकी जमकर तारीफ की थी. शरान्या सदारंगानी ने अपने होम टाउन बेंगलुरु में बचपन में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. जब वह एलिमेंटरी स्कूल में थी, तब भी वह इकलौती लड़की थीं जो लड़कों की क्रिकेट टीम में खेला करती थीं. हालांकि, ऐसा करने के लिए उन्हें नेशनल एसोसिएश से विशेष अनुमति लेनी पड़ती थी. (Sharanya Sadarangani/Instagram)

05

शरान्या ने फिन से लव मैरिज की थी. इन दोनों के प्यार की मजबूती यहीं से देखी जा सकती है कि फिन ने अपनी पत्नी का सरनेम अपनाया. आमतौर पर देखने में आता है कि शादी के पत्नी अपने पति का सरनेम लगाती हैं, लेकिन फिन ने इन रीतिओं को उलटते हुए अपनी पत्नी का सरनेम अपने नाम के साथ जोड़ा. (Sharanya Sadarangani/Instagram)

  • 05

    पति की जगह विकेटकीपिंग करने उतरी पत्नी, हिंदुस्तानी लड़की ने किया था अनोखा कारनामा

    यूरोपियन टी10 लीग में 2020 में एक अनोखा नजारा देखने को मिला था. क्रिकेट इतिहास में ऐसा कुछ पहली बार हुआ था, जो इतिहास बन गया. इस टूर्नामेंट के एक मैच में पति बॉलिंग कर रहा था, जबकि पत्नी विकेटकीपिंग का मोर्चा संभाले हुए थी. विकेटकीपिंग करने वाली यह लड़की कोई नहीं, बल्कि शरान्या सदारंगानी थी. शरान्या सदारंगानी का ताल्लुक भारत से है. शरान्या 2012 में कर्नाटक के लिए अंडर-19 टीम की ओर से भी खेल चुकी हैं. इसी टीम का हिस्सा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वेदा कृष्णमूर्ति भी रह चुकी हैं. (Sharanya Sadarangani/Instagram)

    MORE
    GALLERIES