Home / Photo Gallery / sports /shikhar dhawan and mayank agarwal in 2019 world cup team play ipl 2023 but rahul dravid no...

टीम इंडिया के 2 ओपनर उतरेंगे IPL 2023 में, वर्ल्ड कप टीम से हो गया पत्ता साफ! अब नहीं मिलेगा जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को इसी साल अपने घर पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खेलना है. टूर्नामेंट के लिए 17 से 18 खिलाड़ियों की कोर टीम कोच राहुल द्रविड़ ने तैयार कर ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने हालिया ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले दी थी. पिछले वनडे वर्ल्ड कप टीम में शामिल दो भारतीय ओपनर इस बार टीम में जगह बनाने में नाकाम होंगे.

01

आईसीसी वनडे वर्ल्ड के मेजबानी की जिम्मेदारी इस बार भारत को दी गई है. बीसीसीआई अक्टूबर से नवंबर के बीच टूर्नामेंट के सफल आयोजन की तैयारी में जुट चुकी है. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ घर पर भारत को चैंपियन बनाने के लिए अपने खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं. फिलहाल कोच की तरफ से जानकारी यह है कि उन्होंने 17 से 18 खिलाड़ियों की कोर टीम तैयार हो चुकी है.-AP

02

पिछले कुछ दिनों में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 18 खिलाड़ियों की कोर टीम की जानकारी कई बात सामने आ चुकी है. टीम में ओपनर से लेकर गेंदबाज तक तय किए जा चुके हैं. कुछ चोटिल खिलाड़ी हैं जिनके फिटनेस को लेकर सवाल है. भारतीय टीम के लिए 2019 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले दो ओपनर का इस बार टीम में जगह बनाना मुश्किल है.-AP

03

भारतीय टीम के 2 धुंआधार ओपनर इंडियन प्रीमिर लीग के 16वें सीजन में अपनी-अपनी टीम की तरफ से उतरेंगे. एक रोहित शर्मा के साथ लंबे समय तक खेल चुके शिखर धवन हैं. तो दूसरे हैं उनके टेस्ट के जोड़ीदार मयंक अग्रवाल. इन दोनों ही खिलाड़ियों पिछली बार चुनी गई वनडे वर्ल्ड की टीम में जगह मिली थी.-AP

04

शिखर धवन के पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन ने उनको वनडे टीम से बाहर कर दिया. शुभमन गिल ने लगातार शानदार खेल दिखाया और उनके उपर भारी पड़े. इस साल तो युवा ओपनर ने तीनों ही फॉर्मेट में शतक जमाया है. हालिया इंटरव्यू में शिखर धवन ने खुद कहा अगर वो चयनकर्ता होते तो अपनी जगह पर शुभमन गिल को ही टीम में जगह देते. इस बार आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने उतरेंगे लेकिन उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं के फैसले पर ज्यादा कुछ असर नहीं डालेगा. -AP

05

साल 2019 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए मयंक अग्रवाल को अब इस फॉर्मेट के बारे में सोच भी नहीं रहे होंगे. हालिया दिनों में उनके रणजी ट्रॉफी प्रदर्शन ने टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद जरूर जगाई थी लेकिन वनडे में दूर दूर तक कोई भी आस नहीं है. आईपीएल के नए सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मयंक खेलने उतरेंगे.-AFP

  • 05

    टीम इंडिया के 2 ओपनर उतरेंगे IPL 2023 में, वर्ल्ड कप टीम से हो गया पत्ता साफ! अब नहीं मिलेगा जगह

    आईसीसी वनडे वर्ल्ड के मेजबानी की जिम्मेदारी इस बार भारत को दी गई है. बीसीसीआई अक्टूबर से नवंबर के बीच टूर्नामेंट के सफल आयोजन की तैयारी में जुट चुकी है. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ घर पर भारत को चैंपियन बनाने के लिए अपने खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं. फिलहाल कोच की तरफ से जानकारी यह है कि उन्होंने 17 से 18 खिलाड़ियों की कोर टीम तैयार हो चुकी है.-AP

    MORE
    GALLERIES