Home / Photo Gallery / sports /shikhar dhawan gets bcci central contract hints may get chance to play icc world cup or af...

शिखर धवन को मिलेगा मौका, BCCI ने दिए टीम इंडिया में वापसी के संकेत! करियर को मिली संजीवनी

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन को चयनकर्ताओं ने भले ही टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया हो लेकिन अभी उनके वापसी के दरवाजे बंद नहीं हुए. बीसीसीआई ने रविवार 26 मार्च को जारी ताजा सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में धवन का नाम शामिल करके बोर्ड ने उनको वापसी के संकेत दिए हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में उनको बतौर बैकअप ओपनर रखा जा सकता है. अगर ऐसा नहीं होता है तो भी वनडे टीम में उनको आगे खिलाड़ियों को आराम दिए जाने पर मौका मिलना तय है.

01

टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर शिखर धवन को पिछले कुछ महीनों में औसत प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. कुछ महीने पहले तक रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में वो टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे. अब वनडे टीम से अचानक बाहर किए जाने के बाद शिखर धवन के वनडे वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदों को झटका लगा है.-AP

02

भारतीय टीम में जगह ना बना पाने की वजह से शिखर धवन के करियर पर सवाल खड़ा हो गया है. टेस्ट और टी20 टीम से बाहर होने के बाद वो एक मात्र वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहे थे. अब तीनों ही फॉर्मेट की टीम से उनकी छुट्टी हो गई करियर को लेकर कई सवाल खड़े हो गए. रविवार 26 मार्च बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शिखर धवन का नाम शामिल है जिसका मतलब है कि आगे उनको मौके जरूर मिलेंगे.-AP

03

बीसीसीआई ने जो ताजा सालाना खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है उसमें भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों के नाम नहीं हैं. इससे यह साफ है कि जो अब किसी भी फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं उनको फिलहाल बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट नहीं दे रहा. ऐसे में शिखर धवन को अगर बोर्ड ने लिस्ट में शामिल किया है तो यह साफ है कि अभी चयनकर्ता आगे उनको मौका देंगे.-AP

04

वनडे टीम में शुभमन गिल और ईशान किशन के शानदार प्रदर्शन के बाद बतौर ओपनर शिखर धवन को अपनी जगह गंवानी पड़ी. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में धवन खेलने उतरेंगे और यहां अगर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो चयनकर्ताओँ का ध्यान खींच सकते हैं. भारत में वर्ल्ड कप खेला जाना है लिहाजा अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है और शिखर धवन अच्छी फॉर्म दिखाते हैं तो उनका मौका बन सकता है.-AP

05

शिखर धवन का नाम बीसीसीआई द्वारा जारी खिलाड़ियों की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सी कैटेगरी में रखा गया है. पिछले साल भी उनका नाम इसी लिस्ट में रखा गया था. पिछले कुछ सालों से शिखर धवन सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं लिहाजा उनको इससे बेहतर कैटेगरी में जगह नहीं दी जा सकती. सी कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई हर साल 1 करोड़ की सैलरी देती है.-AP

  • 05

    शिखर धवन को मिलेगा मौका, BCCI ने दिए टीम इंडिया में वापसी के संकेत! करियर को मिली संजीवनी

    टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर शिखर धवन को पिछले कुछ महीनों में औसत प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. कुछ महीने पहले तक रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में वो टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे. अब वनडे टीम से अचानक बाहर किए जाने के बाद शिखर धवन के वनडे वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदों को झटका लगा है.-AP

    MORE
    GALLERIES