क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई मुकाबले देखने को मिले हैं जहां टीम के खिलाड़ियों ने देश की जीत के लिए जान लगाया है. टीम इंडिया के लिए ओपनर शिखर धवन ने साल 2019 विश्व कप में ऐसा ही कुछ किया था. रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे इस धुरंधर ने पेन किलर खाकर बल्लेबाजी की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाया था.
शिखर धवन ने एक शो पर बताया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब मैं 25 रन के स्कोर पर था तो 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद सीधा अंगुली से टकराई और वो टूट गई. मुझे तुरंत ही पता चल गया था कि मेरी अंगुली टूट चुकी है. मेरे हाथ में कई बार ऐसे फ्रैक्टर हुआ है तो समझ आ जाता है कि क्या हुआ है.-AP
धवन ने बताया कि जब मुझे अंगुठे पर चोट लगी तो मैंने फीजियो को बुलाया, उनसे कहा मुझे लगता है कि अंगुली टूट चुकी है. उन्होंने मुझे पेन किलर दिया और रोहित शर्मा दूसरी छोर पर थे वो बोले कोई बात नहीं खेलते रहिए. -AFP
शिखर धवन ने 2019 वनडे विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी. 109 गेंद का सामना करने के बाद उन्होंने 16 चौके लगाए थे. भारत ने 5 विकेट पर 352 रन का स्कोर खड़ा किया था और ऑस्ट्रेलिया की टीम 316 रन ही बना पाई थी. इस मैच के बाद शिखर धवन अंगुठा टूटने की वजह से पूर्व विश्व कप से बाहर हो गए थे.-AFP
रोहित शर्मा ने मुझे जब कहा कि आप खेलते रहिए तो उनसे बताया कि अब मेरे शॉट में उतना जोर नहीं लगेगा. पेन किलर खाया और फिर मैंने बल्लेबाजी शुरू की. आप अगर मेरे चोटिल होने के बाद की बल्लेबाजी को देखेंगे तो पीछे की तरफ ही ज्यादा रन बनाए थे क्योंकि आगे जोर नहीं लगा पा रहा था. -AP
मैंने धीरे धीरे अपना पारी को आगे बढ़ाया और आहिस्ता आहिस्ता मेरा दर्द कम होता चला गया. पेन किलर ने असर किया और खेलते खेलते जब मेरा अंगुठा गर्म हो गया तो फिर मैंने शॉट लगाना शुरू किया. मुझे याद है कि मैंने इस पारी के दौरान 2-3 पेन किलर खाई थी. -AFP
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं, विराट कोहली के 5 हजार रन और डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया का बचना मुश्किल! बेरहम बैटर फिफ्टी से ज्यादा ठोकता है सेंचुरी, 186 रन की सबसे बड़ी पारी से मचाई खलबली
Foods For Gut Health: डाइजेशन की समस्या से हो रहे परेशान, रोज खाएं 6 फूड्स, गट हेल्थ बनेगी मजबूत