सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो चुकी है वो किसी और कि नहीं बल्कि टीम इंडिया के गब्बर की है. भारतीय टीम के इस धुरंधर ओपनर को फिलहाल चयनकर्ताओँ ने तीनों फॉर्मेट से बाहर कर रखा है लेकिन इसकी धवन को जरा भी चिंता नहीं है. मस्तमौला मिजाज के गब्बर अपनी निजी जिंदगी में मस्त हैं.-AP