भारतीय युवा क्रिकेटर शिवम दुबे ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी रचाई. पहले उन्होंने मुस्लिम रिवाज निभाए और बाद में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की. शिवम ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने लिखा था- हमने प्यार किया जो कि इश्क से ज्यादा था. अब यहीं से हमारी शुरुआत होती है. मुंबई में जन्मे इस ऑलराउंडर ने अभी तक 14 ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. (Twitter)
पूर्व भारतीय पेसर अजित अगरकर ने भी मुस्लिम लड़की को अपना जीवनसाथी बनाया. उन्होंने फातिमा से शादी की जो अगरकर की करीबी दोस्त की बहन हैं. दोनों की मुलाकात प्यार में बदली और फिर साल 2007 में उन्होंने शादी कर ली. अगरकर 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, हालांकि वह फाइनल की प्लेइंग-XI में शामिल नहीं हो पाए थे. उन्होंने अपने करियर में 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. बाद में वह आईपीएल में भी जुड़े थे. (Instagram)
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी इसी लिस्ट में आता है. कभी मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरे अजहर का करियर उपलब्धियों से भी भरा रहा और विवादों से भी उनका नाता रहा. अजहर ने दो शादियां कीं. पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी को अपना जीवनसाथी बनाया. हालांकि 14 साल बाद दोनों की राहें अलग हो गईं और तलाक ले लिया. (Instagram)
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने साल 1989 में हिंदू रश्मि राय से शादी की थी. उन्होंने इश्क में मजहब की दीवार को तोड़ा और मुस्लिम होने के बावजूद एक हिंदू लड़की को अपना जीवनसाथी बनाया. पटना में जन्मे सबा करीम ने बीसीसीआई में अधिकारी की भूमिका भी निभाई और वह कमेंट्री भी करते नजर आए. उन्होंने अपने करियर में 34 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला. आंख में चोट लगने के कारण उनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका था. (Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |