सानिया मिर्जा (Saniz Mirza) ने आखिरकार टेनिस छोड़ने का फैसला कर लिया है. वे 20 साल से प्रोफेशनल टूर्नामेंट में उतर रही हैं. 36 साल की सानिया ने 6 ग्रैंड स्लैम के टाइटल जीते हैं और वे डबल्स में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. उन्होंने बताया कि वे फरवरी में खेल से संन्यास लेने जा रही हैं. फरवरी में दुबई में होने वाले इवेंट में वे अंतिम बार किसी टूर्नामेंट में उतरेंगी. (Sania Mirza And Shoaib Malik Instagram)
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 2010 में पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की, लेकिन यह बात कम लोगों को मालूम है कि सानिया क्रिकेटर की पहली पत्नी नहीं हैं. शोएब मलिक ने इससे पहले पहली शादी हैदराबाद की आयशा सिद्दीकी से की थी. दोनों ने अप्रैल 2010 में तलाक ले लिया था. सानिया से शादी के समय इसे लेकर विवाद भी सामने आया था. (Instagram @mirzasaniar/realshoaibmalik)
अब शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक की खबर आ रही है. इस बार तीसरी महिला को कारण बताया जा रहा है. यह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर हैं. हालांकि आयशा इस बात को लेकर कई बार सफाई दे चुकी हैं, लेकिन सानिया और शोएब की ओर से इस बात पर पूरी चुप्पी साध रखी है. वे सोशल मीडिया के द्वारा समय-समय पर अपनी बात रखते रहते हैं. (Sania Mirza/Instagram)
पिछले दिनों द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मलिक का बयान छापा था. तलाक के लेकर उन्होंने कहा कि यह हमारा निजी मामला है. हमें अकेला छोड़ दें. मालूम हो कि मलिक भी इन दिनों पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें शामिल नहीं किए जाने पर विवाद भी हुआ था. टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. इंग्लैंड ने खिताबी मुकाबले में उसे मात दी थी (@ayesha.m.omar instagram)
रिपोर्ट के अनुसार, सानिया मिर्जा को शोएब ने कथित तौर पर धोखा दिया. इस कारण दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला किया था. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पहले ही तलाक ले चुके हैं. सानिया ने नए साल की शुरुआत पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने दर्द को बयां किया था. उन्होंने लिखा कि कि मेरे पास 2022 को बताने के लिए सटीक कैप्शन नहीं है, लेकिन कुछ क्यूट सेल्फी जरूर हैं. 2022 ने कुछ मौकों पर मुझे लात भी मारी है. (Sania Mirza/Instagram)
सानिया मिर्जा और शाेएब मलिक का एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान है. सानिया कई मौकों पर बेटे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. संन्यास के बाद वे हैदरबााद के अलावा दुबई में भी अपनी एकेडमी में ट्रेनिंग देती हुई नजर आएंगी. वे पिछले 10 साल से दुबई में भी रह रही हैं. हालांकि वे और मलिक एक शो में साथ-साथ नजर आ रहे हैं. (Sania Mirza Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |