श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने बेहद हास्यास्पद अंदाज में बेटे की इस आदत के बारे में और अच्छे से बताते हुए कहा कि एक बार मां ने पूछा कि आज खाने में क्या बनाऊ तो श्रेयस बाहर गया और एक स्ट्रीट डॉग उठाकर ले आया. उसने मां से कहा कि जाओ ओ इसे पकाकर इसकी बिरयानी मुझे खिला दो. (Shreyas Iyer/Instagram)
फिलहाल श्रेयस अय्यर के स्थान पर वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा रहा है. टी20 के हीरो सूर्या अबतक पहले दो वनडे मैचों में फ्लॉप रहे. अगर चेन्नई वनडे में फ्लॉप रहते हैं तो उनके वनडे करियर पर ब्रेक लग सकता है. सूर्या का फ्लॉप होना श्रेयस के लिए अच्छी खबर है. उनके स्थान पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |